×

लोकपाल की मांग को लेकर रालेगण सिद्धी में अन्ना हजारे का अनशन शुरू

लोकपाल कानून के मुद्दे पर अन्ना हजारे बुधवार को एक बार फिर से अनशन पर बैठ गये हैं। वह अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठें हुए है। अपने अनशन पर बैठने की जानकारी उन्होंने मीडिया को दी।

Aditya Mishra
Published on: 30 Jan 2019 8:52 AM IST
लोकपाल की मांग को लेकर रालेगण सिद्धी में अन्ना हजारे का अनशन शुरू
X

नई दिल्ली: लोकपाल कानून के मुद्दे पर अन्ना हजारे बुधवार को एक बार फिर से अनशन पर बैठ गये हैं। वह अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठें हुए है। अपने अनशन पर बैठने की जानकारी उन्होंने मीडिया को दी।

उन्होंने कहा कि लोकपाल कानून बनकर 5 साल हो गया और नरेंद्र मोदी सरकार 5 साल बाद भी बार-बार बहानेबाजी करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि नरेंद्र मोदी सरकार के दिल में अगर यह मुद्दा अहम होता तो क्या 5 साल लगना जरुरी था?

इससे पहले अन्ना ने कहा था कि उनका यह अनशन समाज और देश की भलाई के लिए होगा। अन्ना हजारे ने कहा कि उनका यह अनशन किसी व्यक्ति, पक्ष, पार्टी के विरोध में नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज और देश की भलाई के लिए वह आंदोलन करतेेे आए हैं। उसी प्रकार यह अनशन भी उनके इसी आंदोलन का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें...अन्ना हजारे बोले- मोदी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो प्राण त्याग दूंगा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story