×

5 राज्यों में चुनाव: प.बंगाल में 6 चरणों में वोटिंग, आचार संहिता लागू

Admin
Published on: 4 March 2016 4:10 PM GMT
5 राज्यों में चुनाव: प.बंगाल में 6 चरणों में वोटिंग, आचार संहिता लागू
X

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। प.बंगाल में छः चरणों जबकि असम में दो चरणों और केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में एक ही चरण में वोटिंग होगी। 19 मई को सभी राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा-

-चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ प. बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुड्डुचेरी की कुल 824 विधानसभा सीटों पर आचार संहिता लागू हो गई है।

-जैदी ने कहा कि विकलांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर रैंप बनाए जाएंगे।

-सभी पोलिंग बूथों में मॉडल सुविधाएं होंगी।

-मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम में नोटा का चिन्ह दिया जाएगा।

-साथ ही उम्मीदवारों के नाम के आगे उनकी फोटो भी रहेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पेड न्यूज पर भी नजर रखेगी।

सुरक्षा मुद्दे पर बोले

-सुरक्षा के मुद्दे पर जैदी ने कहा कि सभी राज्यों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी।

-हर जिले में पांच केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे।

-असम और प.बंगाल के पोलिंग स्टेशनों में केंद्रीय बल सुरक्षा में तैनात होंगे।

-चुनावों के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए लंबे समय से तैनात अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे।

कहां कितने चरण में चुनाव

-असम में दो चरणों में वोटिंग होगी।

-पश्चिम बंगाल में छह चरणों में वोटिंग होगी।

-केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में सिर्फ एक चरण में ही वोटिंग होगी।

चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी

इससे पहले चुनाव आयुक्त ने संकेत दिया था कि मई से पहले 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

कहां कितनी सीटों पर होंगे चुनाव ?

-केरल की 148 सीटों पर

-तमिलनाडु में 234 सीटों पर

-प. बंगाल में 294 सीटों पर

-पुडुचेरी में 30 सीटों पर

-असम में 126 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

असम में इन तारीखों को होंगे चुनाव

-पहले चरण का चुनाव 4 अप्रैल को

-दूसरे चरण का चुनाव 11 अप्रैल को

प. बंगाल इस दिन डाले जाएंगे वोट

-पहला चरण: 4 अप्रैल

-दूसरा चरण: 17 अप्रैल

-तीसरा चरण: 21 अप्रैल

-चौथा चरण: 25 अप्रैल

-पांचवां चरण: 30 अप्रैल

-छठा चरण: 5 मई

Admin

Admin

Next Story