TRENDING TAGS :
मीडिया के सवाल सुन भड़कीं महबूबा मुफ्ती, प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़ चली गईं
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती वैसे तो अपनी आलोचना पर हंस देती हैं, लेकिन गुरुवार को मीडिया के तीखे सवालों से वह भड़क गईं। पहले तो मीडिया को उन्होंने रूखे अंदाज में जवाब दिए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़कर चली गईं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह हालांकि उन्हें रोकते रहे, लेकिन महबूबा नहीं रुकीं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 48 दिन से जारी हिंसा के दौरान पहली बार महबूबा मुफ्ती प्रेस से बात कर रही थीं।
क्यों भड़कीं महबूबा?
मीडिया वालों ने महबूबा से सवाल पूछा कि वह अब कैसे प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग को सही ठहरा रही हैं, जबकि पहले वह इसका विरोध करती थीं। एक पत्रकार ने ये भी कह दिया कि अब यहां खुली बगावत हो रही है और लोग आजादी मांग रहे हैं। इन सवालों से महबूबा का पारा गरमा गया। उन्होंने कहा कि 95 फीसदी लोग शांतिपूर्ण तरीके से कश्मीर समस्या का हल चाहते हैं, पांच फीसदी लोगों ने मूवमेंट पर कब्जा कर रखा है।
यह भी पढ़ें...राजनाथ ने कहा- सबसे बात करने को तैयार, पैलेट गन का विकल्प जल्द
और क्या बोलीं महबूबा?
महबूबा ने कहा कि आतंकी बुरहान वानी मारा गया तो उसमें राज्य सरकार क्या कर सकती थी। उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि जो युवक सेना के कैंपों पर हमला करते हैं, वे वहां दूध खरीदने तो जाते नहीं हैं। महबूबा ने कहा कि हिंसा कराने वाले बच्चों को मरवा रहे हैं, पैलेट गन से उन्हें अंधा करवा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप किसी के काम को बदनाम करना चाहते हैं तो हिंसा शुरू कर दीजिए।
पत्रकारों ने बात काटी तो उठकर चल दीं
महबूबा अपने तर्क गुस्से में दे रही थीं। उनकी बात कई पत्रकारों ने काटी, तो वह और उत्तेजित हो गईं। उन्होंने ये भी नहीं देखा कि केंद्रीय गृहमंत्री भी मौजूद हैं। अपनी सीट से उठते हुए मीडिया वालों से महबूबा बोलीं, "बहुत हो गया, अब आप चाय पीजिए।" इसके बाद वह वहां से चली गईं।