TRENDING TAGS :
सुरक्षा के बीच अमरनाथ के लिए रवाना हुआ 590 तीर्थयात्रियों का नया जत्था
जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए 590 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था सोमवार को जम्मू से रवाना हुआ।
अधिकारियों ने कहा, "590 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था भगवती नगर यात्री निवास से सुरक्षा के बीच 16 वाहनों के काफिले में कश्मीर घाटी के लिए तड़के 5.45 बजे रवाना हुआ।"
अब तक करीब 2.54 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं।
तीर्थयात्री पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए 46 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग या 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।
इस साल इस यात्रा के दौरान 48 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इनमें से आठ की मौत आतंकवादी हमले में और 17 की सड़क दुर्घटना में हुई जबकि 23 श्रद्धालुओं की मौत प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई।
29 जून से शुरू हुई यह यात्रा 7 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा को समाप्त होगी। इसी दिन रक्षाबंधन भी है।
Next Story