×

कश्मीर में बदली बयार, एक और लश्कर में शामिल युवा ने की घर वापसी

Gagan D Mishra
Published on: 20 Nov 2017 3:14 PM IST
कश्मीर में बदली बयार, एक और लश्कर में शामिल युवा ने की घर वापसी
X

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि आतंकवादी संगठन में शामिल हुए एक और युवा ने हथियार डाल दिए हैं और परिवार के पास लौट आया है। राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा, "आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ दक्षिण कश्मीर का एक और युवा अपने माता-पिता की अपील पर घर लौट आया है।"

गौरतलब है कि इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो चुका कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र मजीद खान अपनी मां की गुहार पर 17 नवंबर को घर लौट आया था।

यह भी पढ़ें...मां के आंसू देख पसीजा आतंकी बने माजिद का दिल, किया सरेंडर

सुरक्षा बलों का कहना है कि रास्ता भटक चुके ऐसे युवाओं के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए जाएंगे, जिन्होंने कोई अपराध नहीं किया।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story