TRENDING TAGS :
हार्दिक के लड़की के साथ वाली कई और सीडी वायरल, जुबानी जंग हुई तेज
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है हमले तेज होते जा रहे हैं। इसी गहमागहमी के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के दो और कथित वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें उनके साथ दो अलग-अलग लड़कियां दिख रही हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हार्दिक पटेल के संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति यानि 'पास' और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जुबानी जंग तेज हो गई है। हार्दिक पटेल के कथित वीडियो की यह तीसरी खेप है। इससे पहले पिछले महीने भी दो बार हार्दिक पटेल के कथित वीडियो वायरल हुए थे।
ये भी पढ़ें ...गुजरात: हार्दिक पटेल को 24 घंटे सुरक्षा घेरे में रखेगी मोदी सरकार
हार्दिक ने जतायी थी आशंका
पिछली बार जब हार्दिक के लड़कियों वाले वीडियो सामने आए थे तब उन्होंने कहा था कि बीजेपी 'जल्दी में वीडियो जारी करने के लिए 'पागल' हो गई है।' तब हार्दिक ने कहा था, कि वीडियो को मतदान से सात दिन पहले वायरल किया जाना चाहिए था। हार्दिक ने इसे बीजेपी की उनकी छवि खराब करने वाली कोशिश करार दिया था। हालांकि, तब भी उन्होंने आशंका जतायी थी कि बीजेपी आगे भी ऐसे वीडियो जारी कर सकती है।
ये भी पढ़ें ...हार्दिक- BJP ने आंदोलन वापस लेने के लिए की थी 1,200 Cr. की पेशकश
ये है वीडियो में
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, जो नए वीडियो सामने आए हैं, वह पहले के वीडियो की अगली सीरीज लग रहा है। इनमें कथित तौर पर हार्दिक और दो अन्य युवकों को एक लड़की के साथ दिखाया गया है। एक क्लिक में दोनों युवक लाइट बंद करने के बाद चले जाते हैं। बाकी वीडियो में लाइट बंद होने के चलते कुछ नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें ...गुजरात चुनाव : तो क्या कांग्रेस और हार्दिक का ‘मधुमास’ समाप्त ?