TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Delhi के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को कोर्ट से झटका, CM केजरीवाल-सिसोदिया को मिली राहत

Anshu Prakash Assault Case: CM अरविंद केजरीवाल, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को राहत मिली है। दरअसल, बुधवार को दिल्ली की सेशन कोर्ट ने पिटाई मामले में पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की याचिका खारिज कर दी है।

aman
Written By aman
Published on: 8 Jun 2022 10:42 AM GMT
Anshu Prakash Assault Case
X

CM केजरीवाल-सिसोदिया। (Social Media)

Anshu Prakash Assault Case: दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश (Ex Delhi Chief Secy Anshu Prakash) पिटाई मामले में बुधवार को दिल्ली की सेशन कोर्ट (Delhi Sessions Court) ने उनकी (अंशु प्रकाश) याचिका खारिज कर दी। दिल्ली की एक निचली अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को साजिश के मामले में क्लीन चिट दी थी। जिसे लेकर अंशु प्रकाश (Anshu Prakash) ने सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने की खुशी जाहिर

कोर्ट द्वारा याचिका खारिज (Petition Dismissed) करने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने खुशी जाहिर की। केजरीवाल ने कहा, कि 'भगवान हमारे साथ है, ईश्वर का हम पर आशीर्वाद है। हमारे खिलाफ सभी षड्यंत्र नाकाम हो रहे हैं।'

जाने क्या है मामला?

राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court, Delhi) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी (AAP) के 9 विधायकों को राहत दी है। सेशन कोर्ट ने इन नेताओं को बरी करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका (Review Petition) को खारिज कर दिया।

बैठक में मारपीट का आरोप

बता दें, यह मामला 19 फरवरी 2018 का है। उस दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर एक बैठक के दौरान अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था, कि उनके साथ मारपीट की गई। इसमें AAP नेता अमानतुल्लाह खान का भी नाम आया था।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story