×

जय हिंद-जय भारत : भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने पर पटक कर मारेंगे

Rishi
Published on: 26 March 2017 7:58 PM IST
जय हिंद-जय भारत : भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने पर पटक कर मारेंगे
X

पटना : बिहार के आरा से बीजेपी के लोकसभा सदस्य आरके सिंह ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी हूं। यदि किसी भी राष्ट्रवादी के सामने कोई भारत तेरे टुकड़े-टुकड़े होंगे बोलेगा तो कोई भी राष्ट्रवादी उसे पटक-पटक कर मारेगा। देश के टूकड़े होंगे, इंशा अल्लाह-इंशा अल्लाह कहने वालों को किसी भी देश भक्त को छोड़ना नही चाहिए। रविवार को सांसद आरके सिंह ने आरा में जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाये जाने के सवाल पर कड़ा बयान दिया।

उन्होंने आगे कहा कि मैं भी अपने देश से प्यार करता हूं। अपने देश के खिलाफ कोई आवाज नहीं सुन सकता। वहीँ सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े सवाल पर कहा कि योगीजी ने जब से यूपी की सत्ता संभाली है, प्रदेश भ्रष्टाचार और अपराधमुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

ये भी देखें : नए और पुराने दोनों मोबाइल यूजर्स को कराना होगा आधार वेरिफिकेशन

आपको बता दें यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ फुल ऑन एक्शन में नजर आ रहे हैं। गुंडों, अपराधियों और माफियायों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ, वर्ना ऐसी जगह भेज देंगे जहां कोई भी नहीं चाहता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (26 मार्च) को गोरखपुर स्थित बेनीगंज में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए जमकर मेहनत करने की भी नसीहत दी। हमारी सरकार को बने चंद दिन ही हुए हैं और इतने दिन में ही बदलाव दिख रहा है। दो महीने के अंदर लोगों को सरकार का एहसास होगा। हम बताएंगे कि सुशासन कैसे आता है और सरकार कैसे काम करती है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story