TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Anti-Paper Leak Law: अब बच कर देना होगा एग्जाम, अगर हुई हल्की सी भी छेड़छाड़ तो माना जाएगा अपराध, ये हैं 15 बातें

Anti-Paper Leak Law: नए अधिसूचित अधिनियम में सभी अपराधों को संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर-समझौता योग्य बनाया गया है। डीएसपी या एसीपी रैंक का अधिकारी अधिनियम के तहत किसी भी अपराध की जांच कर सकता है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 22 Jun 2024 5:10 PM IST (Updated on: 22 Jun 2024 6:28 PM IST)
Anti-Paper Leak Law- Phot- Newstrack
X

Anti-Paper Leak Law- Phot- Newstrack

Click the Play button to listen to article

Anti-Paper Leak Law: NEET UG 2024 परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद पूरे देश में छात्र जहां सड़कों पर उतर गए हैं तो वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने में जुटा है। देश में NEET UG 2024 और UGC NET 2024 परीक्षाओं में कथित अनियमितता को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच अब केंद्र सरकार ने एंटी-पेपर लीक कानून (Anti-Paper Leak Law) यानी पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स) एक्ट 2024 लागू कर दिया है ताकी भविष्य में पेपर लीक की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा सके और इसमें संलिप्त अरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 को अधिसूचित किया, जिसका उद्देश्य देश भर में आयोजित होने वाले प्रतियोगी और सामान्य प्रवेश परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को पूरी तरह से रोकना है।


21 जून 2024 से प्रभाव में आया यह कानून

यह कानून संसद में इसी साल फरवरी में पारित हुआ था। इससे पहले, केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों के पास परीक्षाओं में गड़बड़ी से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए कोई अलग से ठोस कानून नहीं था। नए अधिसूचित अधिनियम में सभी अपराधों को संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर-समझौता योग्य बनाया गया है। डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) या एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) रैंक का अधिकारी अधिनियम के तहत किसी भी अपराध की जांच कर सकता है। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार के पास किसी भी जांच को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की शक्ति होगी।


एंटी-पेपर लीक कानून 2024- जानिए वे 15 अपराध

1. किसी परीक्षा का प्रश्न पत्र या उत्तर कुंजी (Answer Key) लीक करना।

2. प्रश्न पत्र या उत्तर-कुंजी लीक करने में किसी के साथ शामिल होना।

3. बिना परमिशन प्रश्न पत्र या ओएमआर शीट अपने पास रखना।

4. अनधिकृत संचार के माध्यम से परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की सहायता करना।

5. परीक्षा में कंप्यूटर नेटवर्क या अन्य उपकरणों के साथ छेड़छाड़ करना।

6. प्रॉक्सी उम्मीदवार बैठाना यानी किसी सॉल्वर को कैंडिडेट की जगह परीक्षा दिलवाना।

7. फर्जी एडमिट कार्ड जारी करना।

8. फर्जी परीक्षा आयोजित कराना।

9. परीक्षा सूची या रैंक को लेकर नकली दस्तावेज जारी करना।

10. योग्यता दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करना।

11. कॉपियों के जांच में बिना परमिशन छेड़छेड़ करना।

12. परीक्षार्थी की सीट अरेंजमेंट, एग्जाम डेट या शिफ्ट में छेड़छाड़ करना।

13. किसी एग्जामिनेशन अथॉरिटी को धमकाना या काम में बाधा डालना।

14. पब्लिक एग्जाम के लिए तय सिक्योरिटी मानकों का उल्लघंन करना।

15. अधिनियम में परीक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी को समय से पहले सार्वजनिक करना।

जानिए क्या हो सकती है सजा?

एंटी-पेपर लीक कानून 2024 के तहत कर तरह की सजा के प्रावधान हैं। पब्लिक एग्जाम में अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों को 3-5 साल की कैद और 10 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। जिस परीक्षा केंद्र पर अनुचित व्यवहार पाए जाएंगे, वहां परीक्षा आयोजित करने के लिए नियुक्त किए गए सर्विस प्रोवाइडर पर 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अनधिकृत संचार के माध्यम से परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की सहायता करना, कंप्यूटर नेटवर्क या अन्य उपकरणों के साथ छेड़छाड़ करने पर परीक्षा की आनुपातिक लागत भी ऐसे सर्विस प्रोवाइडर से वसूल की जाएगी और उन्हें 4 साल तक किसी भी सार्वजनिक परीक्षा के संचालन से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सेवा प्रदाता इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों (निदेशक, वरिष्ठ प्रबंधन, प्रभारी व्यक्ति) को भी तीन से दस साल की जेल की सजा और 1 करोड़ तक का जुर्माना देना होगा, अगर वे अनुचित व्यवहार को बढ़ावा देने की किसी योजना का लिप्त पाए जाते हैं।


5 से 10 साल की कैद, एक करोड़ का जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति या समूह, जिसमें सार्वजनिक परीक्षा प्राधिकरण और सेवा प्रदाता शामिल हैं, परीक्षा के संचालन के संबंध में कोई संगठित अपराध करते पाए जाते हैं, तो उन्हें 5 से 10 साल की कैद और कम से कम 1 करोड़ का जुर्माना देना होगा। अगर कोई व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह कोई संगठित अपराध करता है, जिसमें परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, सेवा प्रदाता, या कोई अन्य संस्थान शामिल है, तो उन्हें कम से कम 5 साल की कैद की सजा दी जाएगी, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है। अगर सर्विस प्रोवाइडर अवैध गतिविधियों में शामिल है तो उससे परीक्षा की लागत वसूली जाएगी। अधिनियम में परीक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी को समय से पहले सार्वजनिक करने और परीक्षा केंद्रों में अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है, इन अपराधों के लिए तीन से पांच साल की कैद और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।


अभ्यर्थियों को निशाना नहीं बनाया जाएगा

एंटी-पेपर लीक कानून 2024 के तहत विद्यार्थियों को निशाना नहीं बनाया जाएगा, बल्कि इसमें संगठित अपराध, माफिया और साठगांठ में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। हालांकि परीक्षा गड़बड़ी मामले में अगर किसी अभ्यर्थी का नाम सामने आता है तो उसे भी किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उस अभ्यर्थी के खिलाफ परीक्षा आयोजित करा रही एजेंसी या आयोग द्वारा लागू नियमों के तहत कार्रवाई की हो सकती है।


इन सभी परीक्षाओं पर होगा लागू

एंटी-पेपर लीक कानून संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), कर्मचारी चयन आयोग (SSC), रेलवे, बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित सभी कंप्यूटर-आधारित परीक्षाएं इस अधिनियम के अंतर्गत आती हैं। इन परीक्षा में अब गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story