TRENDING TAGS :
सिख विरोधी दंगेः सज्जन और अन्य आरोपियों के खिलाफ सुनवाई 22 जनवरी तक स्थगित
सीबीआई ने सज्जन पर दूसरा केस नानवती आयोग की सिफारिशों पर दर्ज किया था। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सज्जन को 31 दिसंबर तक सरेंडर करने का आदेश दिया गया है।
नई दिल्ली : 1984 सिख विरोधी दंगों में सीबीआई द्वारा दर्ज दूसरे केस में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ आज होने वाली सुनवाई को पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 जनवरी तक स्थगित कर दिया है।
ये भी देखें :चाय पर नहीं अब सांसदों के साथ पीएम करेंगे डिनर पर चर्चा, लंबा चलेगा सिलसिला
आपको बता दें, सीबीआई ने सज्जन पर दूसरा केस नानवती आयोग की सिफारिशों पर दर्ज किया था। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सज्जन को 31 दिसंबर तक सरेंडर करने का आदेश दिया गया है।
ये भी देखें : 1984 सिख विरोधी दंगे: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार, उम्रकैद की सजा
कोर्ट ने कुमार के दिल्ली से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी है।
Next Story