×

जस्टिस लोया के बेटे ने कहा- मौत संदिग्ध परिस्थिति में नहीं

Rishi
Published on: 14 Jan 2018 7:48 PM IST
जस्टिस लोया के बेटे ने कहा- मौत संदिग्ध परिस्थिति में नहीं
X

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के न्यायाधीश ब्रिजगोपाल हरकिशन लोया की मौत को लेकर किसी संदेह को खारिज करते हुए उनके परिवार ने रविवार को कहा कि इस मामले में उनको प्रताड़ित करना बंद करें।

अनुज लोया और अन्य रिश्तेदारों ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिसंबर 2014 में न्यायाधीश लोया का निधन उनके लिए दुखद और निजी मामला है।

अनुज ने कहा, "उनके निधन के बाद से परिवार सदमे में है। हम उनकी मौत के मामले में कोई जांच नहीं चाहते। उनके निधन में कोई संदेह नहीं है।"

परिवार के वकील अमीत नाईक ने कहा कि अनुज के साथ ही परिवार के सदस्य पूरे मामले को लेकर व्यथित हैं और मीडिया से अपील करते हैं कि मामले को राजनीतिक रंग न दिया जाए।

ये भी देखें : जस्टिस गोगोई ने माना-विवाद की एक वजह जज लोया की मौत का मामला भी

उन्होंने कहा कि कई लोग परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि उन्हें लोया के निधन पर कोई संदेह नहीं है।

परिवार ने मीडिया से अपील की कि वे वकीलों और एनजीओ को बताएं कि उन्हें प्रताड़ित न किया जाए।

ये भी देखें : Stop harassing us, pleads family of deceased CBI Judge Loya

उल्लेखनीय है कि लोया का परिवार मीडिया के सामने इस मुद्दे के तूल पकड़ने के दो दिन बाद आया है। दो दिन पहले सर्वोच्च न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने एक संवाददाता सम्मेलन में प्रधान न्यायाधीश पर कुछ मामलों के बंटवारे को लेकर असहमति जाहिर की थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story