×

APPLE के CEO ने कहा-भारत में स्मार्टफोन की बिक्री के लिए बेहतर मार्केट

By
Published on: 24 May 2016 10:16 PM IST
APPLE के CEO ने कहा-भारत में स्मार्टफोन की बिक्री के लिए बेहतर मार्केट
X

बीजिंग: चीन में आईफोन की बिक्री में आई कमी से चिंतित एप्पल के सीईओ टिम कुक ने माना है कि भारत स्मार्टफोन की सबसे बड़ी मार्केट है। उनका कहना है कि इंडियन मार्केट स्मार्टफोन की बिक्री के लिहाज से सबसे बेहतरीन जगह है।

यहां पर दस में से दो लोग मौजूदा समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इस लिहाज से भारत में मौजूदा समय में करीब 1.3 बिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं। एशिया दौरे पर निकले कुक ने यह बातें बीजिंग में कहीं।

उनका कहना था कि आईफोन के बिक्री का गिरना चिंता की बात जरूर है। साथ ही उन्होंने यह भी माना कि इसकी राहें आसान भी नहीं हैं। गौरतलब है कि एप्पल के लिए चीन जहां दूसरी बड़ी मार्केट है वहीं भारत इसमें तीसरे नंबर पर है लेकिन आने वाले समय में यह आंकड़े बदल सकते हैं।

इसकी वजह भारत में लगातार बढ़ रही स्मार्टफोन की बिक्री है। कुक ने कहा कि चीन में भले ही ऑपशंस की कमी हो लेकिन भारत में ऐसा नहींं हैै। यहां पर उनके प्रतिद्वंदी पिछले दो सालों में काफी तेजी से आगे बढ़े हैं।



Next Story