×

जम्मू हमला : राजनाथ ने कश्मीर के डीजीपी वैद से की बात

Rishi
Published on: 10 Feb 2018 2:31 PM IST
जम्मू हमला : राजनाथ ने कश्मीर के डीजीपी वैद से की बात
X

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू के सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद राज्य के डीजीपी एस.पी. वैद से बात की। अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय इस स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।

मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, "पुलिस महानिदेशक ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया है।"

इससे पहले शनिवार तड़के आतंकवादियों का एक समूह ग्रेनेड फेंकते हुए और भारी गोलीबारी करते हुए जम्मू में सुंजवान सैन्य शिविर में घुस गया।

ये भी देखें : कड़ी निंदा रिटर्न्स ! सेना पाकिस्तान को उचित जवाब देगी- राजनाथ

पुलिस ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है और आतंकवादियों के सफाए के लिए अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस हमले में एक जवान और एक नागरिक घायल हो गए।"

इसी सैन्य शिविर पर 2006 में भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे और सात अन्य घायल हुए थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story