TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

क्या सच में चीन ने लद्दाख में की थी घुसपैठ? सेना प्रमुख ने दिया ये जवाब

सेना प्रमुख ने शनिवार को एक कार्यक्रम से अलग इस मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'कोई भी घुसपैठ नहीं हुई थी। फ्लैग मीटिंग में इस मसले को उठाया था और यह सुलझ गया।

Aditya Mishra
Published on: 13 July 2019 5:02 PM IST
क्या सच में चीन ने लद्दाख में की थी घुसपैठ? सेना प्रमुख ने दिया ये जवाब
X

नई दिल्लीे: इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ से इनकार कर दिया है। गुरुवार को ऐसी खबरें आई थीं कि चीनी सेना लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पार करके लद्दाख के डेमचोक सेक्टर तक आ गई थी।

घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है जब दलाई लामा के बर्थडे पर कुछ ति‍ब्बती नागरिकों ने तिब्बत का झंडा फहराया था।

ये भी पढ़ें...सेनाध्यक्ष बिपिन रावत बोले- जल्‍द ही सेना में युद्ध के मैदान पर नजर आएंगी महिलाएं

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कही ये बात

सेना प्रमुख ने शनिवार को एक कार्यक्रम से अलग इस मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'कोई भी घुसपैठ नहीं हुई थी। फ्लैग मीटिंग में इस मसले को उठाया था और यह सुलझ गया।

चीनी सेना के साथ हमारे काफी अच्छे प्रोफेशनल रिश्ता हैं।' उन्होंने कहा कि भारत की तरफ कुछ तिब्बती नागरिकों की ओर से डेमचोक सेक्टर में उत्सव मनाया जा रहा था। इसके बाद कुछ चीनी यह जानने आए थे कि क्या हो रहा है। लेकिन कोई घुसपैठ नहीं हुई थी। सब-कुछ सामान्य है।

ये भी पढ़ें...सेनाध्यक्ष बिपिन रावत बोले- जल्‍द ही सेना में युद्ध के मैदान पर नजर आएंगी महिलाएं

पिछले हफ्ते तिब्बती नागरिकों की तरफ से फहराया गया था झंडा

उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि जब कोई सामान्य नागरिक आता है तो उसके साथ चीनी सेना का जवान होता है। वह भी नागरिकों पर उसी तरह से नजर रखना चाहते हैं जैसे हम रखते हैं। यहां तक कि सेना और आईटीबीपी भी हमारे लोगों को लेकर बॉर्डर एरिया में जाते हैं अगर वह कुछ देखना चाहते हैं।

पिछले हफ्ते तिब्बती नागरिकों की तरफ से झंडा फहराया गया था। इसके बाद कुछ चीनी नागरिक असैन्य कपड़ों में लद्दाख में एलएसी के करीब तक आ गए थे।

चीन की तरफ से ईस्टर्न लद्दाख में दलाई लामा के बर्थडे के मौके पर प्रदर्शित किए गए बैनर्स का सख्त विरोध किया गया है। इन बैनर्स पर लिखा था 'तिब्बत को तोड़ने वाली हर गतिविधि पर प्रतिबंध लगे।'

ये भी पढ़ें...कश्मीर के लोग आतंकवाद से थक चुके हैं : सेना प्रमुख बिपिन रावत



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story