×

सेना प्रमुख बोले,यूएन की रिपोर्ट बेबुनियाद और कूड़े में डालने लायक 

Charu Khare
Published on: 27 Jun 2018 12:06 PM IST
सेना प्रमुख बोले,यूएन की रिपोर्ट बेबुनियाद और कूड़े में डालने लायक 
X

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की जारी रिपोर्ट को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बेबुनियाद और कूड़े में डालने लायक बताया है । बुधवार को बिपिन रावत ने कहा कि इस रिपोर्ट पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, कुछ रिपोर्ट्स मोटिवेटड होती हैं ओर ये रिपोर्ट भी प्रायोजित है । सेना घाटी में शानदार काम कर रही है। जो आतंकी हमले की साजिशें रच रहे हैं, वह तकनीक का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें सेना पर सवाल उठाए गए थे, इस रिपोर्ट का भारत सरकार समेत सभी राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध किया गया था।

कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के मसले के तत्काल समाधान की जरूरत पर बल देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, कश्मीर में राजनीतिक समाधान के किसी भी प्रस्ताव में यह बात शामिल होनी चाहिए कि वहां हिंसा का चक्र बंद हो और मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए जवाबदेही तय की जाए।

रिपोर्ट में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने की भी चर्चा की गई है, जिसका घाटी में विरोध हुआ था। रिपोर्ट में कहा गया है कि कश्मीर में नागरिकों के अपहरण, हत्या और यौन हिंसा जैसे मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाएं जारी हैंं ।

भारत सरकार ने कश्मीर पर यूएन की रिपोर्ट को ‘भ्रामक, पक्षपातपूर्ण और प्रेरित’ बताकर खारिज कर दिया था। विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रिपोर्ट पूरी तरह से पूर्वाग्रह से प्रेरित है और गलत तस्वीर पेश करने का प्रयास कर रही है।

Charu Khare

Charu Khare

Next Story