TRENDING TAGS :
मोबाइल लाया मौत : जवान ने झगड़े में मेजर को मारी गोली, जाँच जारी
श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को सेना के एक जवान ने मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर हुए झगड़े में एक मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। सेना और पुलिस दोनों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर उड़ी सेक्टर में एक जवान ने आपसी झगड़े में 8 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर शेखर थापा की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक जवान जिसे ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया था, उसने अधिकारी पर कई गोलियां चला दीं। मेजर थापा की तत्काल मौत हो गई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने एक बयान में कहा, "उड़ी सेक्टर की अग्रिम चौकियों में से एक में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में सेना के एक जवान ने आपसी झगड़े के बाद एक सैन्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।"
कालिया के अनुसार, "अधिकारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सेना और पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।"