×

जम्मू-कश्मीर : LOC पर भारत, पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी

Rishi
Published on: 27 Feb 2018 3:02 PM IST
जम्मू-कश्मीर : LOC पर भारत, पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी
X

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के भीम्बर गली सेक्टर और राजौरी के बालाकोट, मंजाकोट, लंबीबाड़ी और नायका पंजग्रियान इलाकों में सैन्य और असैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने सुबह 8.45 पर गोलीबारी शुरू की। पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे और हथियारों स्वचलित का प्रयोग किया और मोर्टार दागे। भारतीय पक्ष ने इसका जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।"

ये भी देखें : जम्मू एवं कश्मीर : LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी से डर भागे आतंकी

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का मकसद ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाना है।

सेना के 15 कोर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमें जानकारी मिली है कि बहुत सारे घुसपैठिए लॉन्चिंग पैड्स पर मौके का इंतजार कर रहे हैं। हमें लगता है कि इस साल (2018) कम बर्फबारी के कारण घुसपैठ जल्द ही शुरू हो सकती है।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story