TRENDING TAGS :
सेना रैंकिंग 2018: पाकिस्तान टॉप 15 से बाहर, जानें- किस नंबर पर है भारत
दी स्पेक्टेटर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान को टॉप 15 से बाहर रखा गया है। इस लिस्ट में अमेरिका को दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य क्षमता के रूप में मान्यता दी गई है, जबकि रूस को दूसरे स्थान पर जगह दी गई है।
नई दिल्ली: भारतीय सेना दुनिया की चौथे नंबर की सबसे ताकतवर सेना बन गई है। दी स्पेक्टेटर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने टॉप पांच में जगह बना ली है। इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को टॉप 15 से भी बाहर रखा गया है। इस लिस्ट में अमेरिका को दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य क्षमता के रूप में मान्यता दी गई है जबकि रूस को दूसरे स्था न पर जगह दी गई है। तीसरे स्थान पर चीन की सेना को रखा गया है जबकि चौथे स्थान पर भारतीय सेना ने अपनी ताकत दिखाई है।
ये भी पढ़ें...भारतीय सेना का म्यांमार सीमा पर बड़ा एक्शन, नागा उग्रवादियों के कैंप तबाह
दुनिया में एक बार फिर एशिया का डंका बजता दिख रहा है। दी स्पेक्टेटर इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैन्य ताकत के मामले में टॉप पांच में चीन और भारत ने जगह बनाई है। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर फ्रांस को जगह दी गई है। इंडियन नेवी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी जल सेना बन गई है। भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। इंडियनआर्मी में 13 लाख से ज्या्दा जवान हैं।
टॉप-10 के अन्य वैश्विक सैन्य ताकत की बात करें तो इसमें छठे नंबर पर ब्रिटेन को रखा गया है। कोरिया को सातवें स्थान जबकि साउथ कोरिया को आठवें स्थान पर जगह मिली हैं, इस लिस्ट में जर्मनी को दसवें स्थान पर रखा गया है। इसमें ग्यारहवें स्थान पर इटली और तेरहवें स्थान पर ईरान को जगह दी गई है।
ये भी पढ़ें...मुशर्रफ ने कुबूला- ‘लश्कर’ पसंद, कश्मीर में भारतीय सेना को कुचलना मकसद
किस देश के पास कितना सैन्यस बजट और कितनी ताकत
अमेरिका - $587,800,000,000 बजट
5884 टैंक्स, 19 एयरक्राफ्ट/हेलिकॉप्टर कैरियर्स, 13,762 एयरक्राफ्ट, नेवल ताकत 415, कुल आर्मी जवान - 1,400,000
रूस - $44,600,000,000 बजट
20,215 टैंक्स, 1 हेलिकॉप्टर कैरियर्स, 3794 एयरक्राफ्ट, नेवल ताकत - 352, कुल आर्मी जवान - 766055
चीन - $161,700,000,000 बजट
6457 टैंक्स, 1 हेलिकॉप्टर कैरियर्स, 2955 एयरक्राफ्ट, नेवल ताकत - 714, कुल आर्मी जवान - 2335000
भारत - $51,000,000,000 बजट
4426 टैंक्स, 3 हेलिकॉप्टर कैरियर्स, 2102 एयरक्राफ्ट, नेवल ताकत - 295, कुल आर्मी जवान – 1325000
ये भी पढ़ें...अब मुंबई में भारतीय सेना बनाएगी पुल, 31 जनवरी तक पूरा होगा काम