×

सेना ने शेयर की लड़की की हॉट फोटो, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, बताया ये वजह

रविवार को इजराइल सेना के ट्विटर अकाउंट से एक युवती की सेल्फी लेते हुए तस्वीर पोस्ट की गई। जिसके बाद ट्विटर पर हड़कंप मच गया। यूजर के बीच अकाउंट हैक होने की चर्चा का दौर शुरू हो गया। बड़ी संख्या में लोग ट्वीट करके इजरायली सेना को ट्रोल करने लगे।

suman
Published on: 16 Feb 2020 10:23 PM IST
सेना ने शेयर की लड़की की हॉट फोटो, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, बताया ये वजह
X

नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर अक्‍सर बेहद सक्रिय रहने वाली इजरायल की सेना रविवार को एक 'हॉट सेल्‍फी' को लेकर चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, इजरायल की सेना के ट्विटर अकाउंट से एक महिला की सेल्‍फी लेते तस्‍वीर पोस्‍ट की गई। महिला की तस्‍वीर देखते ही ट्विटर माहौल गरम हो गया और अकाउंट के हैक होने की अटकलें शुरू हो गईं। बड़ी संख्‍या में लोग ट्वीट करके इजरायली सेना को ट्रोल करने लगे। स यूजर के बीच अकाउंट हैक होने की चर्चा का दौर शुरू हो गया। बड़ी संख्या में लोग ट्वीट करके इजरायली सेना को ट्रोल करने लगे।

यह पढ़ें...
ट्विटर पर उठी अखिलेश यादव का अकाउंट सस्पेंड करने की मांग, जानें पूरा मामला

इजरायली सेना को टैग करते हुए एचडी नाम के यूजर ने लिखा, 'क्या यह नई मिसाइल है?' लिमिटेड ब्रेडस्टिक ने लिखा, 'मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं, यह मेरी गर्लफ्रेंड है। उसने एक घंटे पहले मुझसे कहा था कि वह सोने जा रही है। क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं।'

ट्रोल होने के करीब 30 मिनट बाद इस्त्राइली सेना ने सफाई दी। सर्जियो सियानो ने लिखा, 'फलस्‍तीन से अपना कब्‍जा खाली करो। अपना पासवर्ड बदलो।' ट्रोल होने के बाद इजरायली सेना ने करीब 30 मिनट बाद अपनी सफाई दी। इजरायली सेना ने कहा, 'हमास इसके जैसे फोटो का इस्‍तेमाल करके फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाता है ताकि आईडीएफ के सैनिकों के फोन को हैक किया जा सके। हमास यह नहीं जानता है कि इजरायली खुफिया एजेंसी ने हमास की साजिश को नाकाम कर दिया है और उनके मालवेयर को ट्रैक करके उसके हैकिंग सिस्‍टम को डाउन कर दिया है।'



इस सफाई के बाद भी लोगों ने उसे ट्रोल करना जारी रखा। हिपोक्रेसी वाच ने लिखा, 'आपने अपनी सफाई देने में 30 मिनट लिया। बहाने बताना बंद करो।' जोए ने लिखा, 'आप यह स्‍वीकार नहीं कर रहे हैं कि आपकी सोशल मीडिया देखने वाली महिला कर्मचारी अपना निजी अकाउंट लॉग इन करना भूल गई।' मिजमान ने लिखा, 'अगली बार आप फोटो के साथ ही कैप्‍शन लिखना।'

यह पढ़ें..कोरोना वायरस: वुहान से आए 406 लोग कल से जाएंगे अपने घर, जांच निकली नेगेटिव

इस्त्राइली सेना ने कहा, 'हमास इसके जैसे फोटो का इस्तेमाल करके फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाता है ताकि आईडीएफ के सैनिकों के फोन को हैक किया जा सके। हमास यह नहीं जानता है कि इजरायली खुफिया एजेंसी ने हमास की साजिश को नाकाम कर दिया है और उनके मालवेयर को ट्रैक करके उसके हैकिंग सिस्टम को डाउन कर दिया है



suman

suman

Next Story