अरुणाचल के बाद राजस्थान में महसूस किये गए भूकंप के झटके

Gagan D Mishra
Published on: 18 Nov 2017 1:15 PM GMT
अरुणाचल के बाद राजस्थान में महसूस किये गए भूकंप के झटके
X

जयपुर: राजस्थान के कुछ भागों में शनिवार को 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लोग डर से अपने घरों और कार्यालयों से बाहर आ गए, और कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप अपराह्न् लगभग 3.21 बजे महसूस किया गया और यह 15-20 सेकेंड तक रहा।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, भूकंप का केंद्र जोधपुर के नजदीक था। भूकंप के झटके जोधपुर, पाली, अजमेर, पुष्कर और डीडवाना समेत अन्य जगहों पर महसूस किए गए।

एक निजी कंपनी में काम करने वाले अधिकारी के.सी. जोशी ने कहा, "मुझे चक्कर महसूस हुआ और अपनी इमारत से बाहर निकल गया।"

पुष्कर निवासी एम.सी. शर्मा ने कहा कि उन्होंने कुछ सेकेंड के लिए अपनी खिड़की के कांच को हिलते देखा।

--आईएएनएस

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story