×

अब जेटली बोले- सरकार देश का आर्थिक वातावरण बदलने की प्रक्रिया में

Rishi
Published on: 25 Sept 2017 10:10 PM IST
अब जेटली बोले- सरकार देश का आर्थिक वातावरण बदलने की प्रक्रिया में
X

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि सरकार आर्थिक वातावरण बदलने और भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने साथ ही देश की विकास दर में गिरावट को स्वीकार किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेटली ने पत्रकारों से कहा, "पिछली तिमाही को छोड़कर वृद्धि दर अच्छी रही है, जहां जीडीपी की वृद्धि दर में कुछ कमी दर्ज की गई। अप्रैल-जून के दौरान सेवा क्षेत्र में वृद्धि हुई, लेकिन उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई।"

ये भी देखें: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मोदी ने साधा आतंक और भ्रष्ट तंत्र पर निशाना

जेटली ने कहा, "आर्थिक वातावरण बदलने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत है, हम निश्चित रूप से उसकी प्रक्रिया में हैं।"

उन्होंने कहा, "यह परिस्थति निजी क्षेत्र की ओर से कम निवेश, जो कि बैंक की वृद्धि को सहयोग देने की क्षमता से भी संबंधित है और जीएसटी की घोषणा के बाद जून-जुलाई में पुराना स्टॉक खाली करने के कारण भी पैदा हुई है।"

सरकार जीडीपी और औद्योगिक उत्पाद में गिरावट, चालू वित्तीय घाटे के बढ़ने के बाद वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है।

ये भी देखें: योजनाओं का फोकस 2022 है तो फिर 2019 में आम चुनाव होंगे भी या नहीं!

उल्लेखनीय है कि जेटली ने 19 सितंबर को आर्थिक स्थिति की समीक्षा और वृद्धि दर में कमी पर संभावित प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।

इस बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम और वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story