×

26/11 : जेटली बोले- आतंकवाद के समर्थक की दुनिया में जगह नहीं

Gagan D Mishra
Published on: 26 Nov 2017 5:41 PM IST
26/11 : जेटली बोले- आतंकवाद के समर्थक की दुनिया में जगह नहीं
X
अरुण शौरी का केंद्र पर वार, कहा- झूठ मोदी सरकार की पहचान

सूरत: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद का सर्मथन करने के लिए रविवार को पाकिस्तान को लताड़ा। जेटली ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यहां कहा, "जिन्होंने 9 साल पहले मुंबई आतंकी हमले को अंजाम दिया था वे दुनिया में अलग थलग कर दिए गए हैं। समूचा विश्व कहा रहा है कि एक देश जो आतंकवाद को सर्मथन देता है, उसके लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है।"

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हालात बेहतर हुए हैं।

जेटली ने कहा, "आज स्थिति ऐसी है कि जो भी लश्कर का कमांडर बनता है उसे पता होता है कि वह दो या तीन महीने से ज्यादा जीवित नहीं रह पाएगा।"

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story