×

अरुण जेटली का परिवार नहीं लेना चाहता पेंशन, पत्नी ने जरूरतमंद कर्मचारियों दान दी

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के परिवार ने मौत के बाद मिलने वाली उनकी पेंशन दान कर दी है. दिवंगत नेता की पत्नी संगीता जेटली ने इस बारे में राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) को चिट्ठी लिखी है.

Aditya Mishra
Published on: 28 Jun 2023 4:05 PM GMT
अरुण जेटली का परिवार नहीं लेना चाहता पेंशन, पत्नी ने जरूरतमंद कर्मचारियों दान दी
X
अरुण जेटली का परिवार नहीं लेना चाहता पेंशन, पत्नी ने जरूरतमंद कर्मचारियों दान दी


नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के परिवार ने मौत के बाद मिलने वाली उनकी पेंशन दान कर दी है. दिवंगत नेता की पत्नी संगीता जेटली ने इस बारे में राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू को चिट्ठी लिखी है.

संगीता जेटली ने अपने पति की पेंशन उन कर्मचारियों को दान करने को कहा है जिनकी सैलरी कम है.

जेटली परिवार के फैसले के बाद अब उनकी पेंशन राज्यसभा के कम सैलरी वाले कर्मचारियों को दी जा सकती है.

पढ़ें...

मनोज सिन्हा जाएँगे राज्यसभा! अरुण जेटली की ख़ाली हुई जगह को भरेंगे मनोज सिन्हा: सूत्र

दिल्ली: अरुण जेटली की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

बता दें कि पेंशन के रूप में परिवार को सालाना करीब 3 लाख रुपये मिलते.

अरुण जेटली के परिवार में पत्नी संगीता जेटली के अलावा बेटी सोनाली और बेटा रोहन हैं. ये दोनों ही अपने पिता की तरह वकील हैं. वकालत में ये जेटली परिवार की तीसरी पीढ़ी है. अरुण जेटली वकालत और राजनेता के साथ-साथ दिल्ली व जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष भी रहे.


जेटली के निधन के वक्त विदेश में थे पीएम मोदी:

अरुण जेटली के निधन के समय पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे.

पीएम मोदी ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए लगातार चार ट्वीट किए थे.

उन्होंने लिखा था, 'मैंने एक अहम दोस्त खो दिया है, जिन्हें दशकों से जानने का सम्मान मुझे प्राप्त था.

मुद्दों पर उनकी समझ बहुत अच्छी थी. वो हमें अनेक सुखद स्मृतियों के साथ छोड़ गए. हम उन्हें याद करेंगे.'


कब हुआ था अरुण जेटली का निधन?

बता दें पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण जेटली (Arun Jaitley) का 24 अगस्त को दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

जेटली काफी समय से एक के बाद एक बीमारी से लड़ रहे थे.

इसी के चलते उन्‍होंने लोकसभा चुनाव, 2019 में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कैबिनेट में शामिल नहीं करने की गुजारिश की थी.


Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story