×

बीजेपी और संघ के रिश्तों पर अरुण कुमार ने दिया स्पष्टीकरण, बोले- रिश्तों में खटास की खबरें निराधार, कोई मतभेद नहीं

अरुण कुमार ने स्पष्ट किया कि बीजेपी और संघ के बीच किसी प्रकार का आपसी मतभेद नहीं है, और दोनों संगठन विश्वास और सहयोग के आधार पर एक साथ काम कर रहे हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 22 March 2025 5:48 PM IST
बीजेपी और संघ के रिश्तों पर अरुण कुमार ने दिया स्पष्टीकरण, बोले-  रिश्तों में खटास की खबरें निराधार, कोई मतभेद नहीं
X

BJP-RSS Row: हाल ही में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच संबंधों में खटास आने की खबरें आई थीं, लेकिन अब इस मुद्दे पर संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ के बीच कोई तनाव नहीं है और दोनों संगठन राष्ट्र की प्रगति के लिए एकजुट होकर काम करते हैं।

बता दें, भारतीय जनता पार्टी में संगठन के चुनाव चल रहे हैं और इस प्रक्रिया के तहत यूपी सहित कई राज्यों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा चुकी है। अब, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है, जिसके लिए बीजेपी ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुछ राज्यों में ये चुनाव हो चुके हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक या अगले महीने तक बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है।

अरुण कुमार ने बीजेपी के अध्यक्ष चुनाव में हो रही देरी पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की चुनावी प्रक्रिया अपने नियमों के अनुसार चल रही है, और इसी के तहत पार्टी जिला और प्रदेश स्तर पर अध्यक्षों के चुनाव करा रही है। अरुण कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी और संघ के बीच किसी प्रकार का आपसी मतभेद नहीं है, और दोनों संगठन विश्वास और सहयोग के आधार पर एक साथ काम कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि संघ के स्वयंसेवक 32 संगठनों में कार्य करते हैं, और हर संगठन की अपनी स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया होती है। संघ इन संगठनों के चुनाव में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करता। इसी तरह से, संघ के अनुषांगिक संगठनों के निर्णय भी उनके द्वारा स्वतंत्र रूप से लिए जाते हैं।

जब बीजेपी में प्रचारक भेजे जाने को लेकर सवाल पूछा गया, तो अरुण कुमार ने कहा कि संघ आवश्यकता और सुविधा के आधार पर संगठन मंत्री भेजता है, लेकिन कई संस्थाओं में संघ प्रचारक भेजने में असमर्थ रहता है।

इस बीच, संघ प्रतिनिधि सभा की बैठक के दूसरे दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन मंत्री बीएल संतोष संघ नेताओं के सामने उपस्थित रहे। बैठक से अलग, शाम को कोर ग्रुप बैठक में बीजेपी अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव पर अपडेट मिलने की संभावना है। इसके साथ ही, बीजेपी के एक साल के कामकाज पर रिपोर्ट भी रविवार को प्रस्तुत की जाएगी।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story