TRENDING TAGS :
अरुणाचल के पूर्व CM कलिखो पुल ने की खुदकुशी, राहुल ने जताया दुःख
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल ने खुदकुशी कर ली है। मंगलवार की सुबह उनके घर में ही पंखे से उनका शव लटकता मिला है। हाल ही में वे सूबे के सीएम पद से हटाए गए थे। अभी उनका शव घर पर ही है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। कई नेता भी उनके घर पहुंच रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर दुःख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है।
Shocked and deeply saddened at the untimely demise of Kalikho Pulji. My heart goes out to his family & loved ones
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 9, 2016
-अरुणाचल के कांग्रेस सांसद निनॉन्ग एरिंग ने इसे खुदकुशी बताया है।
-कलिखो कांग्रेस के विधायक थे जो कि बीजेपी के समर्थन से सीएम बनें थे।
-बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है।
-उनका कहना है कि कांग्रेस ने प्रताड़ित किया इसलिए कलिखो ने खुदकुशी की, इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
-कलिखो पुल ने कांग्रेस से विरोध कर बीजेपी के समर्थन से अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनाई थी ।
-वह करीब 4 महीने तक सीएम बने रहे।
-वह मुख्यमंत्री निवास में रह रहे थे ।
-सुप्रीम कोर्ट के ओदश के बाद कलिखो पुल को इस्तीफा देना पड़ा था।
-इसके बाद फिर से अरुणाचल में कांग्रेस ने सरकार बना ली थी।