TRENDING TAGS :
बेंगलुरू: ज्यादा पानी यूज करने पर नॉर्थ ईस्ट के स्टूडेंट की पिटाई, चटवाए जूते, मकान मालिक अरेस्ट
ज्यादा पानी के इस्तेमाल को लेकर बेंगलुरू में एक मकान मालिक द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्टूडेंट हीगिओ गुंटे की जमकर पिटाई करने का माला सामने आया है।
बेंगलुरू: ज्यादा पानी के इस्तेमाल को लेकर बेंगलुरू में एक मकान मालिक द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्टूडेंट हिगीयो ग्यून्टे की जमकर पिटाई करने का माला सामने आया है। स्टूडेंट के साथ यह अमानवीय घटना 6 मार्च की है। स्टूडेंट की शिकायत पर आरोपी मकान मालिक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। विक्टिम स्टूडेंट का आरोप है कि उसके मकान मालिक ने उसे जूते चाटने को भी मजबूर किया।
क्या है मामला ?
-विक्टिम हिगीयो ग्यून्टे क्राइस्ट चर्च यूनिवर्सिटी में फोर्थ सेमेस्टर का स्टूडेंट है।
-उसका कहना है कि उसने मकान मालिक का ज्यादा पानी इस्तेमाल कर लिया था।
-इससे खफा होकर मकान मालिक हेमंत कुमार ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।
-उसको मारा पीटा, गालियां दी और जूते भी चटवाए।
-घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
-इस घटना पर विक्टिम स्टूडेंट के पिता का कहना है कि जो भी हुआ वो अमानवीय था।
-मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है। वो दोषी को नहीं बख्शेंगे।
सीएम सिद्धारमैया ने क्या कहा ?
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि अरुणाचल के स्टूडेंट पर हमला हैरान कर देने वाला है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
किरण रिजिजू ने क्या कहा ?
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि बेंगलुरू में स्टूडेंट पर हुए अटैक का बेहद दुख है। उन्होंने कहा पुलिस जांच के अलावा गृह मंत्रालय भी इस मामले पर नजर रखे हुए है। बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू भी अरुणाचल प्रदेश के ही हैं।
जब हम लोग विदेश में भारतीय लोगों की सुरक्षा की बात कर रहे हैं, ऐसे में हमारे देश में ही ऐसी घटनाएं दुखदायी हैं। पुलिस ने कार्रवाई की है लेकिन पूरे समाज को इसकी जिम्मेदारी लेना चाहिए। रिजिजू ने कहा कि पुलिस के अलावा हमारा विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है।