×

AAP Manifesto Released: दिल्ली चुनाव के लिए आप ने जारी किया घोषणा पत्र, अरविंद केजरीवाल की 15 गारंटी

AAP Manefesto : अरविंद केजरीवाल ने आज आम आदमी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए विपक्ष पर आरोप लगाया कि अन्य पार्टियों के चुनावी जुमले होते हैं हम 15 गारंटी का एलान करते हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Jan 2025 12:25 PM IST (Updated on: 27 Jan 2025 5:00 PM IST)
AAP Manifesto Released:
X

AAP Manifesto Released:   (Image Social Media)

AAP Manifesto Released: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज घोषणा पत्र जारी की है। ये घोषणा पत्र पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जारी किया। उन्होंने कहा कि हम 15 गारंटी जारी कर रहे हैं, इसे उन्होंने केजरीवाल की 15 गारंटी बताया। केजरी वाल ने कहा कि दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये केजरीवाल की गारंटी हैं। जो कहा है वो करके दिखाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने अगले 5 साल के लिए 15 गारंटी का एलान किया है। जिसमें युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान, सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह सहायता, सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा, 24 घंटे स्वच्छ और निःशुल्क पानी, बेहतर सड़कें, दलित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, यमुना को साफ करने की गारंटी दी है।

रोजगार की गारंटी: अरविंद केजरी वाल ने कहा कि सबसे पहली गारंटी रोजगार की गारंटी। केंद्र सरकार के आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम 2 परसेंट बेरोजगारी है। हमारी इन दो परसेंट को रोजगार की गारंटी है। हम चाहते हैं कि दिल्ली का कोई व्यक्ति बेरोजगार न रहें।

महिला सम्मान योजना: केजरीवाल ने कहा कि हर महिला को हर महीने उनके बैंक खाते में 2100 रूपये भेजे जाएंगे। सरकार बनने के बाद सबसे पहले इसे लागू किया जाएगा।

संजीवनी योजना: 60 साल से अधिक होने वाले बुजुर्गों के इलाज के लिए ये तीसरी गारंटी है

पानी बिल की माफी की गारंटी: केजरीवल ने कहा कि कुछ महीने पहले लोगों के पानी के गलत बिल आए। हजारों रूपये बिल आए। सरकार बनने के बाद इसे माफ कर दिए जाएंगे।

गारंटी नंबर पांच, छ: और सात इस तरह हैं। 24 घंटे पानी, स्वच्छ पानी के इंतजाम की गारंटी और यमुना नदी को स्वच्छ करने की गारंटी। केजरीवाल ने कहा कि ये गारंटी हमने 2020 में भी किया था। इसे कबूल करता हूं कि इन तीनों गारंटी को हम पिछले पांच सालों में पूरा नहीं कर पाए। इसके पाछे की वजह कोविड काल और केंद्र सरकार के जेल-जेल का खेल है। इस वजह से हम इसे पूरा नहीं कर पाए। इस बार हमारी सरकार बनने पर इस गांरटी को पूरा करेगी।

डॉक्टर अंबेडर स्कॉलरशिप योजना: आप संयोजक केजरीवाल ने कहा, हमारे आठवीं गारंटी में डॉक्टर अंबेडर स्कॉलरशिप योजना लागू की जाएगी। केजरीवाल ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की उदाहरण देते हुए कहा कि दलित समाज कोई भी बच्चा फॉरेन में शिक्षा की डिग्री लेने जाता है तो उसके पढ़ाई का लिखाई का आने का जाने का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

छात्रों को कन्सेशन में छूट: केजरीवाल ने कहा कि ये योजना छात्रों के लिए है। जिस तरह से दिल्ली में महिलाओं के लिए बस में यात्रा फ्री में है। उसी तरह छात्रों को भी बस यात्रा फ्री रहेगी। और मेट्रो सेवा में 50 परसेंट कंसेशन दिया जाएगा।

अध्यात्म की गारंटी: धार्मिक स्थलों के पुजारियों (पादरी, मौलवी, ग्रंथी) को हर महीने 18000 रूपये दिए जाएंगे।

किराएदारों के लिए गारंटी:किराएदारों को भी फ्री पानी और बिजली दिए जाने की योजना बनाई जाएगी।

सीवर की गारंटी: केजरीवाल ने कहा कि अगली गारंटी सीवर को लेकर है। चोक सीवरों को सरकार बनने के 15 दिन के भीतर ठीक कर दिए जाएंगे। साथ ही जितनी पुराने सीवर की लाइने हैं उन्हें साल ढेड साल में चेंज कर दिया जाएगा।

राशन कार्ड की गारंटी: केजरीवाल ने कहा कि कई साल से दिल्ली के लोगों के राशन कार्ड नहीं खुले। राशन कार्ड खोले जाएंगे ताकि गरोबों को फ्री राशन दी जा सके।

ऑटो/ई रिक्शा/टैक्सी वालों के लिए गारंटी: केजरीवाल ने कहा कि ऑटो वाले, ई रिक्शा और टैक्सी वाले भाइयों के लिए ये गारंटी है। जिसमें उनके बेटियों के शादी के लिए 1 लाख रूपये का सहयता राशि, उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। चालकों के लिए 10 लाख लाइफ इंश्योरेंश और 5 लाख रूपये उनके परिवार के लिए हेल्थ 5 लाख रूपये का हेल्थ इंश्योरेस।

सेक्योरिटी मनी की गारंटी: केजरीवाल ने कि जितनी RWS हैं उनके प्राइवेट सिक्यारिटी के लिए दिल्ली सरकार पैसे देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो पुरानी रेवड़ियां थी वो 6 का 6 रेवड़ियां जारी रहेंगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story