×

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला, फेंके गये पत्थर, AAP ने प्रवेश वर्मा पर लगाये आरोप

Arvind Kejriwal News: दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता परवेश वर्मा के गुंडों पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया।

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Jan 2025 4:45 PM IST (Updated on: 18 Jan 2025 4:55 PM IST)
Arvind Kejriwal
X

Arvind Kejriwal attacked, stones thrown (Photo: Social Media)

Arvind Kejriwal News: दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता परवेश वर्मा के गुंडों पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया। आरोप है कि उनके ऊपर पत्थर फेंके गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे। दावा किया जा रहा है कि गुंडों से स्थानीय लोगों की भी झड़प हुई, जिन्होंने बीच बचाव कर कथित गुंडों को भागने पर मजबूर कर दिया।

आम आदमी पार्टी ने हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पार्टी का कहना है कि बीजेपी हार से बौखलाई हुई है और परवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया। आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की गई ताकि वे प्रचार न कर सकें। पार्टी ने कहा कि इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं और दिल्ली की जनता इसका कड़ा जवाब देगी।




Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story