TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केजरीवाल ने कहा- हार्दिक पटेल नहीं, खडसे हैं देशद्रोही, दर्ज हो केस

By
Published on: 5 Jun 2016 2:48 PM IST
केजरीवाल ने कहा- हार्दिक पटेल नहीं, खडसे हैं देशद्रोही, दर्ज हो केस
X

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खड़के पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से उनके कथित ताल्लुक होने पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। केजरीवाल ने यह भी दोहराया कि देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को रिहा किया जाए।

यह भी पढ़ें ... दाऊद से मंत्री खडसे का कनेक्शन नहीं, मुंबई पुलिस ने दी क्लीन चिट

हार्दिक पटेल नहीं एकनाथ खडसे हैं देशद्रोही

-आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्विटर पर लिखा कि गुजरात सरकार को हार्दिक पटेल के ऊपर से देशद्रोह का आरोप वापस ले लेना चाहिए।

-वह देशद्रोह के दोषी नहीं हैं। खड़से देशद्रोही हैं।

-उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

-उन्होंने कहा कि हार्दिक ने देश के खिलाफ कुछ नहीं किया तब भी वह जेल में हैं।

-जबकि खड़से के दाऊद इब्राहिम से बातचीत के रिकॉर्ड मिलने पर नही सरकार एक्शन नहीं ले रही।

पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं खडसे

-केजरीवाल ने खड़से को शनिवार को दाऊद इब्राहिम से उनके कथित ताल्लुक के लिए उन्हें 'गद्दार' करार दिया था।

-खड़से महाराष्ट्र सरकार के सबसे वरिष्ठ नेता हैं।

-उन्होंने शनिवार को अवैध भूमि सौदे में उनकी कथित संलिप्तता और दाऊद इब्राहिम से फोन पर की कथित बातचीत का खुलासा होने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया।



\

Next Story