TRENDING TAGS :
केजरीवाल बोले- अगर मोदी ने ली है बिड़ला-सहारा से रिश्वत, तो माफ हो जाएगा 8 लाख करोड़ का लोन
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लखनऊ के राफे आम मैदान में रैली की।
लखनऊ: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लखनऊ के राफे आम मैदान में रैली की। जनसभा का संबोधन केजरीवाल ने भारत माता की जय के नारे के साथ किया। उन्होंने कहा कि वह यहां वोट मांगने नहीं, बल्कि देश बचाने की भीख मांगने आए हैं। केजरीवाल ने इस रैली के दौरान पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बता दें कि केजरीवाल की यूपी में यह तीसरी रैली है। इससे पहले वह मेरठ और वाराणसी में रैली कर चुके हैं।
अगर मोदी ने रिश्वत ली तो ....
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे पेपर हैं जो आज तक किसी मीडिया वाले के हाथ नहीं लगे। जिसे देखकर वह भी अचंभित हो गए थे। केजरीवाल ने कहा कि 15 अक्टूबर 2013 को बिड़ला के यहां रेड हुई तो इनकम टैक्स वाले कंप्यूटर और जरूरी कागजात उठा लाए। इनकम टैक्स के पास एक कागज है, जिसमें लिखा है मोदी को 25 करोड़ देने थे। उस दौरान मोदी गुजरात के सीएम थे और अब वह दो साल से पीएम हैं, लेकिन जांच नहीं कराई गई।
केजरीवाल ने कहा कि 22 नवंबर 2014 को सहारा के यहां इनकम टैक्स की रेड हुई। जिसमें 130 करोड़ रूपए बरामद हुए। वहां कुछ कागज भी मिले। जिसमें लिखा है कि सहारा ने जायसवाल के माध्यम से 30 अक्टूबर 2013 को 250 करोड़ रूपए दिए। 40 करोड़ मोदी को मिले हैं। 2 साल से पीएम हैं और अभी तक जांच नहीं होने दी।
केजरीवाल ने कहा कि अगर मोदी ने बिड़ला और सहारा से रिश्वत ली थी तो इसका मतलब है कि मोदी ने माल्या से भी रिश्वत ली थी। अब माल्या की तरह ही मोदी जी सहारा और बिड़ला का 8 लाख करोड़ का लोन भी माफ कर देंगे जिस तरह से माल्या का 1200 करोड़ रुपए का लोन माफ किया।
माल्या को मोदी ने भगाया
-अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने अपने अमीर दोस्तों के बैंक लोन माफ कर दिए हैं।
-विजय माल्या को मोदी ने ही भगाया है।
-पिछ्ले हफ्ते विजय माल्या के 1200 करोड़ रुपए माफ कर दिए गए।
-नोटबंदी से मोदी सिर्फ अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचा रहे हैं।
नोटबंदी को बताया नाटकबाजी
-केजरीवाल ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को करप्शन और ब्लैक मनी के खिलाफ नाटकबाजी बताया।
-उन्होंने कहा कि ऐसे बेटे पर लानत है जो अपनी मां को 4000 रूपए के लिए लाइन में खड़ा कर दे।
-बीजेपी ना तो हिन्दू की पार्टी है और ना ही मुस्लिम की यह सिर्फ सत्ता और पैसे की पार्टी है।
-केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने अभी ऐलान किया कि राजनितिक दल अगर चंदा लेंगे तो उनकी इंक्वायरी नहीं होगी, लेकिन मैं कहता हूं की इंक्वायरी जरूर होनी चाहिए।
यह भीं पढ़ें ... AAP मंत्री कपिल मिश्रा बोले- मोदी का दिमाग 2000 के नोट की तरह, ना चिप लगी, ना साइज सही
नोटबंदी के नाम पर घोटाले का विरोध करता हूं
-केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि वह करप्शन और ब्लैक मनी खत्म करना चाहते हैं, लेकिन देश जानता है कि हमने करप्शन और ब्लैक मनी के खिलाफ अनशन किया।
-उस समय हमने कांग्रेस के 15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन किया था।
-मोदी अगर करप्शन के खिलाफ लड़ाई लडते तो हम सबसे पहले मोदी-मोदी करते।
-हमने स्वच्छ भारत अभियान, सर्जिकल स्ट्राइक और योगा का स्वागत किया।
-केजरीवाल ने कहा कि मैं नोटबंदी के नाम पर घोटाले का विरोध करता रहूंगा।
मोदी जी के पास है एक ऐसी फाइल जिसमें ...
केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी के पास एक ऐसी फ़ाइल है, जिसमें स्विस बैंक में पैसा रखने वालों के नाम हैं। इस फाइल में 648 लोगों के नाम हैं। इसमें बड़े-बड़े अरबपतियों का नाम शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर करप्शन ख़त्म करना था तो मोदी जी को सबसे पहले ऐसे लोगों को जेल में डालने का काम करना चाहिए था।
यह भी पढ़ें ... चुनाव आयोग की सरकार से मांग- करें कानून में संशोधन, 2 हजार से ज्यादा चंदे पर लगे रोक
2000 रुपए के नोट से करप्शन और ब्लैक मनी को मिलेगा बढ़ावा
-केजरीवाल ने कहा कि 2000 रुपए के नोट लाने का फैसला बहुत गलत है।
-इससे करप्शन और ब्लैक मनी को बढ़ावा मिलेगा।
-एक कमरे में अब दोगुने रुपए आ जाएंगे।
-आजकल 2000 के नोट भी ब्लैक मे मिल रहे हैं।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट क्यों महेश शाह से पूछताछ कर रहा
-केजरीवाल ने कहा कि गुजरात से महेश शाह को अरेस्ट किया गया था।
-महेश शाह के बैंक अकाउंट में 13 हजार करोड़ रुपए मिले।
-महेश शाह ने कहा था कि वह इनकम टैक्स वालों को सबके नाम बताएगा।
-मगर एक महीने बाद भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले महेश शाह से पूछताछ नहीं कर पाए।
-ऐसा इसलिए क्योंकि उसमें अरबपतियों का पैसा है, और वह सभी पीएम मोदी के दोस्त हैं।
-केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार का नोटबदी का कदम और नीयत दोनों खराब है।
-इसे बेहद ही ख़राब ढंग से लागू किया गया।
-जिससे पूरे देश में अव्यवस्था फैल गई और 100 से जयादा लोगों की मौत हो चुकी है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज