×

केजरीवाल ने मोहन भागवत को लताड़ा, कहा- पहले खुद 10 बच्चे पैदा करें

aman
By aman
Published on: 22 Aug 2016 11:42 AM GMT
केजरीवाल ने मोहन भागवत को लताड़ा, कहा- पहले खुद 10 बच्चे पैदा करें
X

नई दिल्ली : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 'हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने' वाले बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें घेरा। केजरीवाल ने कहा, 'हिंदुओं को भड़काने के पहले भागवत जी खुद 10 बच्चे पैदा कर उनकी अच्छी परवरिश करके दिखाएं।'

क्या कहा था भागवत ने ?

शनिवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं की कम होती जनसंख्या पर कहा था, ‘कौन सा कानून कहता है कि हिंदुओं की जनसंख्या नहीं बढ़नी चाहिए? जब दूसरों की आबादी बढ़ रही है तो उन्हें कौन रोक रहा है? यह मुद्दा व्यवस्था से जुड़ा हुआ नहीं है। ऐसा इस वजह से है कि सामाजिक माहौल ही ऐसा है।’

ये भी पढ़ें ...मोहन भागवत बोले- हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने से रोकने का नहीं है कोई कानून

भागवत पर हो रहे लगातार हमले

उल्लेखनीय है कि इस बयान को लेकर मोहन भागवत पर चारों ओर से हमले हो रहे हैं। कांग्रेस के अलावा बसपा भी उनके इस बयान की कड़ी आलोचना कर चुका है। शिवसेना ने भी आज इस मामले में संघ प्रमुख को घेरा।

सामना के माध्यम से शिवसेना ने लताड़ा

शिवसेना के मुखपत्र सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है, 'सरसंघचालक मोहन भागवत ने पुराने और दकियानूसी विचार को नए रूप में प्रस्तुत किया है। मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या चिंताजनक है, लेकिन हिन्दुओं को भी बच्चे नहीं बढ़ाने चाहिए, यही विचार देशहित में है। हिन्दू अगर अधिक बच्चों को जन्म देंगे तो पहले ही खस्ताहाल में जीने वाले लोग बेरोज़गारी, भूख, महंगाई की समस्या से और परेशान होंगे।'

ये भी पढ़ें ...मोहन भागवत के बयान पर योगी ने जताई सहमति, कहा- सबके लिए हो एक पॉलिसी

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story