×

Arvind Kejriwal Road Show : हरियाणा में अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो, बोले - यदि मैं भ्रष्ट हूं तो वोट मत देना

Arvind Kejriwal Road Show : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार हरियाणा पहुंचे हैं, यहां यमुनानगर के जगाधारी में उन्होंने अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 20 Sept 2024 4:30 PM IST (Updated on: 20 Sept 2024 5:36 PM IST)
Arvind Kejriwal Road Show : हरियाणा में अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो, बोले - यदि मैं भ्रष्ट हूं तो वोट मत देना
X

Arvind Kejriwal Road Show : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख जितना नजदीक आ रही है, सियासी सरगर्मी उतनी ज्यादा बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित अन्य दल अपनी-अपनी जीत को लेकर जोरआजमाइश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा पहुंचे, यहां यमुनानगर के जगाधारी में उन्होंने अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं।

यदि मैं भ्रष्ट और बेईमान हूं तो वोट मत देना

पूर्व सीएम अरिवंद केजरीवाल ने रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग मुझ पर भ्रष्ट और बेईमान होने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने जनता की ओर इंगित करते हुए कहा कि मैने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। यदि मैं भ्रष्ट और बेईमान हूं तो मुझे वोट नहीं देना। उन्होंने कहा कि यदि आपको लगता है हम ईमानदार हैं तो मुझे समर्थन करना।

मैं भी अग्नि परीक्षा दूंगा - केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान भगवान राम और माता सीता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम जब 14 साल के वनवास के बाद वापस लौटे थे तब माता सीता को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी, मैं भी अग्नि परीक्षा दूंगा। उन्होंने कहा कि सीएम कुर्सी पर अब तभी बैठूंगा, जब दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा चुनकर भेजेगी।

'आप' के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार

पूर्व सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि किसी को तोड़ सकते हो, लेकिन हरियाणा की जनता को नहीं तोड़ सकते हो। मेरे साथ जो हुआ है, बच्चा-बच्चा उसका बदला लेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाण में आम आदमी पार्टी के समर्थन के बिना किसी की सरकार नहीं बन सकती है।

रोड शो किया

इससे पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोड शो की शुरुआत जगाधरी चौक से की थी, जिसका समापन डेढ़ किलोमीटर दूर इंद्रा कॉलोनी में हुआ है। इस दौरान सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। रास्ते में जगह-जगह पर मंच बनाए गए थे, जहां फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया जा रहा था।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story