×

कोरोना खौफ: CM केजरीवाल ने की घोषणा, कहा- लड़ाई अभी लंबी है...

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगाया गया है।

suman
Published on: 24 March 2020 9:02 PM IST
कोरोना खौफ: CM केजरीवाल ने की घोषणा, कहा- लड़ाई अभी लंबी है...
X

नई दिल्ली कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी आई है। ये अच्छी खबर है, लेकिन हमें अभी खुश नहीं होना चाहिए। लड़ाई अभी लंबी है। मरीजों की संख्या में कभी इजाफा हो सकता है। हमें अलर्ट रहना होगा।

यह पढ़ें...PM मोदी का बड़ा एलान, भारत को बचाने के लिए रात 12 बजे से देश में लाॅकाडाउन



यह पढ़ें...इस देश में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, चीन के बाद सबसे ज्यादा हुआ था प्रभावित

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 40 घंटे में किसी भी मरीज का टेस्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया। 30 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। दिल्ली में अभी सिर्फ 23 मरीज हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने 5 लोगों की टीम बनाई है, जो बताएगी कि अगर कोरोना थर्ड स्टेज में आता है तो हमें क्या करना होगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई दिहाड़ी मजदूर हैं जो किराए के घरों में रहते हैं। यदि किरायेदार अपने मकान मालिकों को किराए का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं, तो उन्हें 2-3 महीने के लिए कुछ रियायत दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि हम जल्द ही इस संकट से सफलतापूर्वक निपटेंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिनको खाने की किल्लत हो वो रैन बसैरों में जाएं। कोई भी भूख से न मरेंय़ उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों को 5000 रुपये देगी



suman

suman

Next Story