×

एक और चुनावी वादे की ओर केजरीवाल का कदम, पूर्ण राज्य के लिए बिल तैयार

Admin
Published on: 30 April 2016 4:56 PM IST
एक और चुनावी वादे की ओर केजरीवाल का कदम, पूर्ण राज्य के लिए बिल तैयार
X

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब अपने एक और चुनावी वादे को पूरा करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए बिल तैयार कर लिया है जिसे जनता से रायशुमारी के लिए जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले विधानसभा सत्र में एक विधेयक सदन में पेश किया जाएगा।

दिल्ली स्टेट बिल-2016 के लिए सरकार मांगेगी लोगों से राय

-आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायक बिल पर लोगों से रायशुमारी करेंगे।

-इसके लिए 'दिल्ली स्टेट बिल- 2016' को लेकर वे अपने-अपने क्षेत्रों में सभा करेंगे।

-वे लोगों को बिल की जानकारी देंगे और उनसे इस पर परामर्श भी लेंगे।

-वेबसाइट और सभा के जरिए रायशुमारी के बाद सरकार बिल को अंतिम रूप देगी।

-इसके बाद अगले सत्र में विधेयक को पेश किया जाएगा।

पूर्ण राज्य केजरीवाल का चुनावी वादा

-बीते वर्ष दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल ने लोगों से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था।

-केजरीवाल इसके पहले भी कई मौकों पर यह मांग कर चुके हैं।

-इस मांग को लेकर उनकी केंद्र सरकार से ठनी भी रहती है।

-बिल तैयार कर इसे सदन में पेशकर केजरीवाल सरकार इसके जरिए केंद्र सरकार पर जनता का दबाव बनाना चाहती है।

-इस बिल को लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ उपराज्यपाल नजीब जंग से भी टकराव की स्थिति बन सकती है।

Admin

Admin

Next Story