×

PM Modi: केजरीवाल ने खेला बड़ा दांव, पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर छात्र- छात्राओं के लिए की बड़ी मांग

PM Modi: दिल्ली चुनाव से पहले पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Jan 2025 11:31 AM IST (Updated on: 17 Jan 2025 11:41 AM IST)
PM Modi
X

PM Modi

PM Modi: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है। उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली में नई नई योजनाओं और घोषणाओं के ऐलान में जुटी हुई है। दिल्ली में चुनाव से पहले हालात ऐसे हो गए है कि पार्टियां दिल्लीवासियों को जरूरत की हर चीज फ्री करने पर लगी हुई है। अब इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में दिल्ली मेट्रो में छात्र-छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत की छूट देने की मांग की है। केजरीवाल ने चिट्ठी में मांग करते हुए कहते है कि स्टूडेंट्स को मिलने वाली इस छूट का खर्चा दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर उठाएं।

केजरीवाल ने अपने पत्र में क्या लिखा

आज शुक्रवार को पूर्व सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा, "दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने- जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूँ। दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।"

यह चिट्टी केजरीवाल की तरफ से पीएम मोदी को भेजी गई है। फिलहाल इसका जवाब अभी तक न तो केंद्र की तरफ से दिया गया है और न ही पीएम मोदी की तरफ से आया है। बता दें कि इस पत्र से यह साफ हो गया है कि केजरीवाल सरकार जल्द ही दिल्ली के छात्र- छात्राओं के लिए फ्री में बस सेवा देने की योजना बना रही है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story