×

MCD चुनाव में हार के बाद कम नहीं हो रही केजरीवाल की परेशानियां, लग सकते हैं और झटके

aman
By aman
Published on: 27 April 2017 2:05 PM IST
MCD चुनाव में हार के बाद कम नहीं हो रही केजरीवाल की परेशानियां, लग सकते हैं और झटके
X

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में शिकस्त के बाद जैसे लगता है सीएम अरविंद केजरीवाल की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार शाम को पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रेसिडेंट दिलीप पांडे ने इस्तीफा दे दिया और अब गुरुवार (27 अप्रैल) को कई अन्य नेताओं ने भी इस्तीफे सौंप दिए। बावजूद इसके एक नई समस्या दूर खड़े उन्हें मुंह चिढ़ा रही है। यह मामला है आप के 21 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की याचिका का।

ये भी पढ़ें ...MCD चुनाव: AAP की हार पर अन्ना बोले- उनकी कथनी और करनी में फर्क था इसलिए…

उल्लेखनीय है, कि आम आदमी पार्टी (आप) के 21 विधायकों को अयोग्य करने की याचिका पर चुनाव आयोग अपना रुख स्पष्ट करने की तैयारी में है। आयोग के सूत्रों की मानें तो वह 15 मई तक इस मामले में अपना पक्ष रख देगा। केजरीवाल के लिए मुश्किलें तब होगी जब चुनाव आयोग उनके खिलाफ जाकर आप के सभी 21 विधायकों को अयोग्य करने की सिफारिश कर देगा।



ये भी पढ़ें ...MCD चुनाव में AAP की बुरी स्थिति, सोशल मीडिया पर केजरीवाल का जमकर उड़ रहा मजाक, पढ़ें कमेंट्स

संजय सिंह ने भी दिया इस्तीफा

एमसीडी चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और पंजाब प्रभारी रहे संजय सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके पास पंजाब चुनावों की जिम्मेदारी थी। उनके अलावा दिल्ली प्रदेश के प्रभारी आशीष तलवार ने भी एमसीडी चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। इस बीच पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर दिल्ली के सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें केजरीवाल की अन्य मुश्किलें ...

अयोग्य घोषित करने पर क्या होगी स्थिति

जानकार मानते हैं कि यदि चुनाव आयोग आप के इन 21 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की सिफारिश कर देता है, तो ऐसी स्थिति में केजरीवाल को एक और चुनाव से गुजरना पड़ेगा। हालांकि, इस चुनाव से अलावा भी अरविंद केजरीवाल के पास बहुमत होगा। लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए भविष्य में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें ...MCD चुनाव: खाता भी न खोल सकी योगेंद्र यादव की स्वराज इंडिया, जानें हार पर क्या बोले

ईवीएम विवाद के कारण हुई देर

गौरतलब है, कि आप के 21 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की याचिका दाखिल की गई है। विधायकों पर कानून का उल्लंघन कर 'लाभ का पद' लेने का आरोप है। अब तक आयोग इस मामले में राष्ट्रपति को अपने रुख से अवगत करा चुका होता, लेकिन ईवीएम विवाद के कारण इस प्रक्रिया में देर हो गई।

ये भी पढ़ें ...मोदी ने दिया पार्टी वर्कर्स को MCD चुनाव में जीत का श्रेय, केजरीवाल ने दी बीजेपी को बधाई

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story