×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केजरीवाल की पत्नी ने कपिल मिश्रा को बताया विश्वासघाती, कहा- कुदरत का कानून कभी गलत नहीं होता

सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने "कुदरत का कानून कभी गलत नहीं होता। कपिल ने विश्वासघात और झूठे आरोप के बीज बोए हैं, वह वैसा ही काटेंगे।"

sujeetkumar
Published on: 15 May 2017 11:57 AM IST
केजरीवाल की पत्नी ने कपिल मिश्रा को बताया विश्वासघाती, कहा- कुदरत का कानून कभी गलत नहीं होता
X

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोमवार (15 मई) को पार्टी से निलंबित किए गए आप नेता कपिल मिश्रा की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केजरीवाल पर लगाए गए झूठे आरोपों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

सुनीता ने ट्वीट कर कहा, "कुदरत का कानून कभी गलत नहीं होता। कपिल ने विश्वासघात और झूठे आरोप के बीज बोए हैं, वह वैसा ही काटेंगे।"

यह भी पढ़ें...योगेंद्र यादव ने कहा- कपिल मिश्रा के आरोप पुराने, लेकिन गंभीर हैं

सुनीता केजरीवाल का यह बयान मिश्रा के उन बयानों के बाद आया है, जिनमें उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी को दिए गए चंदों और फर्जी कंपनियों के जरिये की गई मनी लांड्रिंग के बारे में निर्वाचन आयोग को गलत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें...बेहोश हुए कपिल मिश्रा, उसके पहले बोले- केजरीवाल का कॉलर पकड़ तिहाड़ भिजवाऊंगा

बीजेपी कपिल मिश्रा के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही

कपिल मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया था कि पार्टी ने कार्यकताओं और सरकार से लगभग 36 करोड़ रुपये छिपाए। आप ने इन आरोपों को बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया और इन्हें खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी कपिल मिश्रा के कंधे पर रखकर बंदूक चला रही है।

यह भी पढ़ें...नई दिल्ली: कपिल मिश्रा का अनशन जारी, आज कर सकते हैं बड़ा खुलासा

खर्च का स्रोत उजागर करें

गौरतलब है कि कपिल मिश्रा 10 मई से अपने निवास पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। मिश्रा मांग कर रहे हैं कि केजरीवाल पिछले दो वर्षो में अपने पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, राघव चड्ढा, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक के विदेशी दौरों के खर्च का स्रोत उजागर करें।

यह भी पढ़ें...कपिल मिश्रा की शिकायत का परीक्षण करेगी सीबीआई, ‘आप’ पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार से हटाए जाने के एक दिन बाद सात मई को केजरीवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। मिश्रा को आठ मई को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें बदले में क्या कहा कपिल मिश्रा ने...









\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story