×

Owaisi mocks Rahul Gandhi: '50 साल के हो गए, कहते हैं ठंड नहीं लगती...तू क्या जिन्न है?' ओवैसी ने राहुल का उड़ाया मजाक

Owaisi mocks Rahul Gandhi: ओवैसी ने राहुल गांधी के उस बयान का मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने कहा था, 'उन्होंने राहुल गांधी को मार डाला। उन्हें अपनी छवि की परवाह नहीं है।

aman
Written By aman
Published on: 14 Jan 2023 3:37 PM IST
Owaisi mocks Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi and Asaduddin Owaisi (Social Media)

Owaisi mocks Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर हैं। कांग्रेस की ये यात्रा इस वक्त पंजाब होकर गुजर रही है। यात्रा का अगला पड़ाव कश्मीर होगा। राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान बीच-बीच में मीडिया से भी बातें कर रहे हैं। उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल-जवाब का दौर भी जारी है।

राहुल की यात्रा जब हरियाणा (Haryana) होकर गुजर रही थी तब उन्होंने कहा था कि, 'उन्होंने राहुल गांधी को मार डाला। उन्हें अपनी छवि की परवाह नहीं है।' राहुल गांधी के इसी बयान पर अब एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने निशाना साधा है।

राहुल पर क्या बोले ओवैसी?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'अब ये कांग्रेस के नेता जो 50 साल के हो गए हैं, अब बोल रहे हैं मुझे सर्दी से डर नहीं लगता है। 50 साल में कोई बोलता है कि मैं सर्दी को मार दिया..अपना नाम लेकर बोले मैं उसको मार दिया...मैं वो है ही नहीं.. फिर तू क्या है जिन्न है।' असदुद्दीन ओवैसी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि, राहुल गांधी देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना तो नहीं देख रहे हैं।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

राहुल गांधी इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हैं। कुछ दिन पहले जब राहुल की यात्रा हरियाणा में थी तब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान जब राहुल से मीडिया ने उनकी छवि में बदलाव के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब दिया। राहुल गांधी बोले, 'राहुल गांधी आपके दिमाग में है। मैंने उसे बहुत पहले मार दिया था। जिस व्यक्ति को आप अभी देख रहे हैं, वह राहुल गांधी नहीं है। वो इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा, उनका ये बयान वही समझ सकता है जिसने हिन्दू धर्म का अध्ययन किया हो।'

आपको बता दें कि 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में राहुल गांधी के राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के साथ खत्म होगी। फिलहाल, ये यात्रा पंजाब में है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story