×

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मुझे रखना है या हटाना है, जल्दी फैसला लें

Rishi
Published on: 22 Sept 2017 6:47 PM IST
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मुझे रखना है या हटाना है, जल्दी फैसला लें
X

पटना : बिहार कांग्रेस में अंदरूनी कलह अब लोगों के सामने आ गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद बिहार कांग्रेस में अंदरूनी माहौल विषाक्त हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष को हटाने के कयासों के बीच चौधरी ने आलाकमान से दो टूक पूछा, "मुझे रखना है या हटाना है, जल्दी फैसला लें।"

ये भी देखें: झारखंड में रघुबर राज ने पूरे किए 1000 दिन, जश्न का माहौल

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज-रोज अटकलबाजी का दौर चल रहा है, जो अब बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर की स्थिति विषाक्त हो गई है।

ये भी देखें: जगी एक आस..अब होगा किन्नर समाज का विकास, इस संस्था ने उठाया बेड़ा

पूर्व शिक्षा मंत्री चौधरी ने अपनी तुलना स्कूली बच्चों से करते हुए कहा, "स्कूल में फेल होने वाले बच्चे डांट खाते हैं, लेकिन मैं तो उस बच्चे से भी गया गुजरा हूं। मैं फेल नहीं, बल्कि 99 फीसदी नंबर लेकर आया हूं और तब भी मार ही खा रहा हूं।"

ये भी देखें: ये शिव राज है! यहां सत्ता के गलियारे में नजर आते है सिर्फ ‘मीडिया मैनेजर’!

उन्होंने कहा, "मैं जब से बिहार कांग्रेस का अध्यक्ष बना, तभी से साजिश झेल रहा हूं। हर दिन हटता हूं और हर दिन जुड़ता हूं। इसलिए आलाकमान को जल्द तय करना चाहिए कि मुझे रखना है या हटाना है।"

ये भी देखें: बच्चों की चिंता आपको सोने नहीं देती, ये हैं पेरेंट्स के लिए सुपरहिट गाइडलाइन्स

चौधरी ने इससे पहले भी वरिष्ठ नेताओं पर अध्यक्ष पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story