TRENDING TAGS :
टेरर फंडिंग: आसिया अंद्राबी का कबूलनामा, विदेशों से फंड लेकर घाटी में कराती थी पत्थरबाजी
जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी और कश्मीर में पत्थरबाजों और हिंसक आंदोलन का पोस्टर बॉय मसरत आलम ने बड़ा खुलासा किया है।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी और कश्मीर में पत्थरबाजों और हिंसक आंदोलन का पोस्टर बॉय मसरत आलम ने बड़ा खुलासा किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जांच के दौरान आसिया अंद्राबी ने स्वीकार किया कि वह विदेशी स्रोतों से दान और फंड ले रही थी । इसके एवज में उसकी संस्था दुखतारन-ए-मिल्लत घाटी में मुस्लिम महिलाओं से प्रदर्शन करवाती थी।
ये भी पढ़ें...टेरर फंडिंग का मास्टरमाइंड 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, डेंगू के चलते पूछताछ में रुकावट
ये भी पढ़ें...टेरर फण्डिंग में गोरखपुर का बड़ा व्यापारी रमेश शाह गिरफ्तार, ATS की कारवाई
मसरत आलम के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित एजेंट हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से धनराशि निकाली, जिसे एपीएचसी (जी) के अध्यक्ष सैयद शाह गिलानी सहित दूसरे अलगाववादी नेताओं को हस्तांतरित किया गया था।
वहीं, टेरर फंडिंग मामले में पूछताछ के दौरान आसिया अंद्राबी ने स्वीकार किया कि वह विदेशी स्रोतों से धन और डोनेशन इकट्ठा कर रही थी, जिसके लिए उसके संगठन दुख्तारन-ए-मिलतहाद ने घाटी में मुस्लिम महिलाओं के विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था।
ये भी पढ़ें...मसूद अजहर के ग्लोबल टेररिस्ट घोषित होने के बाद शहीद की पत्नी का आया ये बयान