TRENDING TAGS :
सवाल पूछने वाले बताएं, उन्होंने कोरोना संकट में क्या किया-अमित शाह
अमित शाह ने कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। अब लालटेन से एलईडी का समय आ गया है, लेकिन ये चुनावी सभा नहीं है, हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जैसे ही कोरोना की आफत आई नरेंद्र मोदी सरकार ने एक लाख 20 हजार करोड़ का पैकेज दिया। कोरोना के खिलाफ एक राष्ट्र, एक मन को साकार करते हुए हम कोरोना से लड़े जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि कुछ कमी रही होगी लेकिन हमारी नीयत में खोट नहीं था। जो लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं वह बताएं कि उन्होंने क्या किया।
उड़ीसा अमित शाह लाइव
भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली की शुरुआत में अमित शाह 8 जून को ओडिशा जन संवाद रैली को संबोधित कर रहे हैं। शाह ने कहा कि ये जो संवाद परंपरा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चालू रखी है वो दुनिया की राजनीति को रास्ता दिखाने वाली होगी। ऐसी महामारी के समय भी कोई पार्टी अपने देश में लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने के लिए किस तरह से जनसंवाद कर सकती है।
उन्होंने कहा कि जन संवाद आपके सामने हो रहा है और ऐसी 75 वर्चुअल रैली के माध्यम से भाजपा के कई नेता जनता से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि उड़ीसा के विकास के लिए हमने ढेर सारे काम किये हैं। एक लाख बीस हजार करोड़ के पैकेज में उड़ीसा के लोगों का बड़ा फायदा होने वाला है। उड़ीसा के गौरव और संस्कृति के साथ हम जुड़े हुए हैं।
मोदी जो बोलते हैं करते हैं
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति की है. 2014 में नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों की सरकार होगी। पीएम मोदी जो बोलते हैं, वो करते हैं। उन्होंने देश के 60 करोड़ से ज्यादा गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए हमने ढेर सारे काम किए हैं।
शाह ने कहा कि PM मोदी ने 50 करोड़ गरीब भारतीयों के लिए आयुष्मान भारत की शुरुआत की, उन्हें स्वास्थ्य का अधिकार दिया, 5 लाख रुपये के इलाज का खर्च मोदी सरकार उठा रही है। साथ ही 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। इसके अलावा 2.5 करोड़ लोगों को जिनके पास घर नहीं था उनको मोदी सरकार ने घर देने का काम किया है।
बिहार रैली
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में पहली वर्चुअल रैली 'बिहार जनसंवाद' को संबोधित किया था। अमित शाह ने कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी। अब लालटेन से LED का समय आ गया है, लेकिन ये चुनावी सभा नहीं है, हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है.
अमित शाह ने कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी. अब लालटेन से एलईडी का समय आ गया है, लेकिन ये चुनावी सभा नहीं है, हमारा उद्देश्य देश के लोगों को जोड़ना है और कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है।
स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा इतिहास
शाह ने कहा कि जनता कर्फ्यू भारत के लोकतांत्रिक इतिहास के अंदर स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि देश के एक नेता की अपील पर कोई पुलिस बल प्रयोग किए बगैर पूरे देश ने घर के अंदर रहकर अपने नेता की अपील का सम्मान किया। चाहे उन्होंने थाली और घंटी बजाने को कहा, चाहे दीया जलाने को कहा, चाहे सेना के जवानों द्वारा आकाश से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाने की बात हो, ये सब पीएम की अपील ही थी।
कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक प्रोपेगेंडा कहा, मगर जो कह रहे हैं उनको ये मालूम नहीं है कि ये राजनीतिक प्रोपेगेंडा नहीं है बल्कि ये देश को एक बनाने की मुहिम है। संगठन भारतीय जनता पार्टी का प्राण है। सभी कार्यकर्ता सेवा के लिए आगे आएं।