×

मणिपुर में मृत जवान के सिर पर गोली के निशान, जांच शुरू

Rishi
Published on: 10 July 2017 5:01 PM IST
मणिपुर में मृत जवान के सिर पर गोली के निशान, जांच शुरू
X

इंफाल : मणिपुर के बिष्णुपर जिले में भारतीय सेना के 4 असम रेजीमेंट के एक जवान का शव बरामद हुआ है। उसके सिर पर गोली के निशान हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेना में हवलदार इस जवान की पहचान मोइरंग खुन्नो के मोरंगथेम हीराचंद्र के रूप में हुई है। संदिग्ध उग्रवादियों ने रविवार रात गोली मार कर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि जांच शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। किसी उग्रवादी गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हीराचंद्र का शव सोमवार सुबह क्वाक सिफै और नाचौ के बीच एक नहर में मिला। पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी शवगृह में भेज दिया है।

अधिकारी ने कहा कि हीराचंद्र चंदेल जिले के मोलचाम में एक शिविर में तैनात थे। वह छुट्टी पर थे और कुछ दिनों से अपने परिवार के पास रह रहे थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story