×

पश्चिम बंगाल की 31 और असम की 61 सीटों पर जारी है मतदान

Admin
Published on: 11 April 2016 7:13 AM GMT
पश्चिम बंगाल की 31 और असम की 61 सीटों पर जारी है मतदान
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल और असम में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। इस चरण में पश्चिम बंगाल में 31 सीटों जबकि असम में दूसरे और अंतिम चरण में 61 सीटों पर मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल की 31 सीटों पर 163 उम्मीदवारों का भविष्य दांव पर लगा है जिनमे 21 महिलाएं हैं। वहीँ असम में 525 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है।

पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 39 प्रतिशत जबकि असम में 36 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

पश्चिम बंगाल में 70 लाख मतदाता

-राज्य में जिन 31 सीटों पर मतदान जारी हैं ये सीटें राज्य के पश्चिमी मिदनापुर, बांकुड़ा एवं वर्धमान जिलों में स्थित हैं।

-इन 31 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे 163 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लगभग 70 लाख मतदाताओं को करना है।

-इन सभी सीटों के 8465 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है जिसमें करीब 1500 माइक्रो पर्यवेक्षक, 23 आम पर्यवेक्षक और 36,600 से अधिक चुनावकर्मी तैनात किए गए हैं।

-कई क्षेत्रों में मतदाताओं को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

-बांकुड़ा और वर्धमान जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हैं।

-इसी को ध्यान में रखते हुए कई केंद्रों पर छांव और पेयजल का इंतजाम किया गया है।

-बहु चरणीय सुरक्षा प्रणाली के तहत चुनाव पर निगरानी की जा रही है जिनमें दो हेलीकॉप्टर, त्वरित कार्रवाई बल और उड़न दस्ते शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में त्रिकोणीय मुकाबला

इस बार पश्चिम बंगाल में तृणमूल और वाम-कांग्रेस गठबंधन के अलावा भाजपा ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करके इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है। आपको बता दें कि यहां पांच मई तक पांच चरणों में मतदान होना है।

असम की 61 सीटों पर शुरु हुआ मतदान

-असम में सत्ताधारी कांग्रेस, भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच कड़ा मुकाबला है।

-मतदाताओं की कुल संख्या 1,04,35,271 है, जिसमें 53,91,204 पुरूष, 50,44,051 महिलाएं और 22 अन्य हैं।

-ये मतदाता निचले एवं मध्य असम में कुल 12,699 मतदान केंद्रों पर मतदान करके 477 पुरूष और 48 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

-इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए 50 हजार से ज्यादा चुनाव कर्मी तैनात किए गए हैं।

-चार बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्रीय जिलों (बीटीएडी) में विशेष तौर पर सुरक्षा मजबूत की गई है।

-इन इलाकों में एनडीएफबी (एस) उग्रवादी सक्रिय हैं। इसके अलावा हाल ही में बम विस्फोट का शिकार बने गोलपाड़ा जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

-धुबरी जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के आसपास और बकसा जिले में भारत-भूटान सीमा के आसपास निगरानी की जा रही है।

-यहां पहले चरण में 65 सीटों पर चार अप्रैल को मतदान हुआ था।

-नजीता 19 मई को घोषित किया जाएगा।

कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव

-इन 61 सीटों में कांग्रेस 57, एआईयूडीएफ 47 , भाजपा 35, बोडो पीपल्स फ्रंट (बीपीएफ) 10 , असम गण परिषद(एजीपी) 19, माकपा नौ और भाकपा पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

Admin

Admin

Next Story