TRENDING TAGS :
ATM से कैश निकालने की लिमिट बढ़ी, अब रोज निकाल सकेंगे 10 हजार रुपए
नई दिल्ली:आरबीआई ने सोमवार को एक नया ऐलान करते हुए। एटीएम से कैश निकालने की रकम को बढ़ा दिया है। एटीएम से अब हर रोज 10 हजार रुपए निकाल सकेंगे। इससे पहले एटीएम से कैश निकले की रकम 4500 रुपए थी। इसके अलावा आरबीआई ने चालू खाते से हर हफ्ते एक लाख तक की निकासी को मंजूरी दी है।
हफ्ते भर में निकाल सकेंगे 35 हजार रुपए
-लोग हफ्ते भर में एटीएम से 35 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे।
-आरबीआई के मुताबिक, देश भर में कैश की किल्लत निजात दिलाने के लिए करीबन दस लाख करोड़ रुपए के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके हैं।
-आरबीआई खासकर ग्रामीण इलाकों में कैश की किल्लत को दूर करने पर ध्यान दे रही है।
Next Story