×

अलर्ट के बीच सीआरपीएफ के बंकर वाहन पर आतंकी हमला

shalini
Published on: 1 Jun 2018 11:07 AM IST
अलर्ट के बीच सीआरपीएफ के बंकर वाहन पर आतंकी हमला
X

श्रीनगर: कश्मीर में आतंकी अलर्ट के बीच 183 सीआरपीएफ बटालियन के बंकर वाहन पर आतंकियों ने शुक्रवार को अंधाधुंध फायरिंग की लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है । बंकर वाहन पुलवामा में इदगाह की ओर जाने के रास्ते पर जा रहा था, तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

आतंकियों की गोलीबारी के बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके को बंद कर दिया और तलाशी शुरू कर दी है ।

घाटी में दहशत फैलाने के इरादे से जैश के आतंकी कोई बड़ी नापाक साजिश रच रहे हैं। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों की ओर से शनिवार 2 जून को जंग-ए-बद्र की बरसी पर कश्मीर घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई गई है, इसलिए सुरक्षाबलों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक आतंकी किसी बड़े प्रतिष्ठान पर आत्मघाती हमले के अलावा सुरक्षाबलों के शिविरों पर हमले करने और बम धमाकों की साजिश को अंजाम देने की फिराक में है।

इसके लिए दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का एक दस्ता हाल ही में सरहद पार से दाखिल हुआ है। वहीं, ग्रीष्मकालीन राजधानी के कुछ हिस्सों में भी आतंकी गतिविधियों को देखा गया है।

जानिए क्या है जंग-ए-बद्र

इस्लामिक इतिहास में जंग-ए-बद्र को सबसे बड़ी जंग माना जाता है। यह पाक रमजान के 17वें दिन लड़ी गई थी। इसमें एक तरफ हजरत मोहम्मद साहब के 313 साथी थे, जिनका मुकाबला एक हजार से ज्यादा दुश्मनों से था। यह जंग हजरत मोहम्मद साहब ने जीती थी और उनका प्रभुत्व कायम हुआ था।

SHARE MARKET: हरे निशान में खुले शेयर बाजार, SENSEX में इतनी बढ़त

कश्मीर घाटी में केंद्र सरकार के पाक रमजान के दौरान एकतरफा युद्धविराम के बावजूद आतंकियों ने न सिर्फ अपनी गतिविधियां जारी रखी हुई हैं, बल्कि उन्होंने इनमें तेजी भी लाई है। आतंकियों ने पहले ही युद्धविराम को नकार दिया है। खुफिया तंत्र को जो सूचनाएं मिल रही हैं, उससे पता चला है कि आतंकी जंग-ए-बद्र की बरसी पर शनिवार को कश्मीर घाटी में विभिन्न स्थानों पर हमले करने की फिराक में हैं। पिछले साल भी पाक रमजान के दौरान जंग-ए-बद्र के दिन आतंकियों ने विभिन्न स्थानों पर हमले किए थे।

पिछले साल 17वें रमजान को हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। पिछले कुछ दिनों के दौरान वादी में हुए अधिकांश आतंकी हमलों की जिम्मेदारी भी जैश ए मोहम्मद ने ही ली है। जैश ने ही रविवार से लेकर बुधवार तक दक्षिण कश्मीर में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है।

1जून: सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च ना करें, पढ़ें राशिफल

हाल ही में करीब एक दर्जन से ज्यादा जैश के विदेशी आतंकी पुलवामा, त्राल, शोपियां के इलाके में दाखिल हुए हैं। इनमें से कुछ आतंकी उत्तरी कश्मीर के हाजीपीर सेक्टर से आए हैं और कुछ पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए पहुंचे हैं। इनके साथ जैश के सात से आठ आतंकी भी हैं। जैश के ये आतंकी अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं और किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं।

तहरीकुल मुजाहिदीन के अलावा लश्कर व जैश के आतंकी भी जंग-ए-बद्र के मौके पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का मौका तलाश रहे हैं। जाकिर मूसा के गुट गजवा ए अंसारुल हिंद भी अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए शनिवार का दिन चुन सकता है। आतंकियों की इस साजिश का खुलासा पिछले दिनों श्रीनगर से पकड़े गए दो आतंकियों ने भी किया है। उन्हें भी जंग-ए-बद्र से एक दिन पहले जामिया मस्जिद में ग्रेनेड धमाका करने और किसी बड़े बम विस्फोट का जिम्मा सौंपा गया था।

मोदी का सिंगापुर में स्वागत: प्रेसिडेंट हलीमा से की मुलाकात

आतंकियों की इस साजिश की जानकारी पिछले दिनों श्रीनगर से पकड़े गए दो आतंकियों ने भी दी थी। उन्हें भी जंग-ए-बद्र से एक दिन पहले जामिया मस्जिद में ग्रेनेड धमाका करने और किसी बड़े बम विस्फोट का जिम्मा सौंपा गया था।

shalini

shalini

Next Story