×

Atul Subhash Case: कहां गायब हो गया अतुल सुभाष का बेटा? दादा ने जताई अनहोनी की आशंका, मोदी-योगी से की दर्दभरी अपील

Atul Subhash Case: बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में उसकी पत्नी निकिता, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस बीच एक और चिंताजनक सवाल सामने आया है, अतुल सुभाष का बेटा कहां है?

Shivam Srivastava
Published on: 15 Dec 2024 12:22 PM IST (Updated on: 15 Dec 2024 12:58 PM IST)
Atul Subhash case
X

Atul Subhash case (Photo: Social Media)

Atul Subhash Case: बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में उसकी पत्नी निकिता, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस बीच एक और चिंताजनक सवाल सामने आया है, अतुल सुभाष का बेटा कहां है? वह अब तक गायब है, और उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। पोते के लापता होने की वजह से दादा गहरी चिंता में हैं और उन्होंने अपनी बेचैनी और दर्द को व्यक्त किया है।

अतुल सुभाष के पिता ने कहा, हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है। क्या उसे मार दिया गया है या वह जीवित है? हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे पास सुरक्षित लौटे। यह बयान एक दादा की गहरी चिंता और उम्मीद को दर्शाता है, जो अपने पोते की सलामती को लेकर बेहद परेशान हैं।

पिता का कहना है कि उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में शामिल जज भ्रष्ट थे और इस कारण उन्हें न्याय नहीं मिला। इस बीच, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि उनका पोता उनके पास सुरक्षित लौटे। दादा ने कहा, "एक दादा के लिए उसका पोता, बेटे से भी ज्यादा मायने रखता है। पूरा समाज, लोग मेरे समर्थन में खड़े हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे न्याय मिलेगा और मेरा पोता मेरे पास लौटेगा।"

सुभाष अतुल की पत्नी गुरुग्राम से गिरफ्तार

अतुल सुभाष आत्महत्या केस में पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं निकिता की मां और भाई की गिरफ़्तारी प्रयागराज से हुई है। पुलिस को अतुल सुभाष केस में बड़ी कामयाबी मिली है। तीनों इस केस के बाद से ही फरार चल रहे थे। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक़ यह सामने आया है कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया गुरुग्राम में छिपी हुई थीं। जहाँ से बेंगलुरु पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। वहीं निकिता की माँ और भाई प्रयागराज में छिपे थे जहाँ से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story