×

Atul Subhash Suicide Case Update: 2038 में ये गिफ्ट खोलना... सुसाइड से पहले अतुल सुभास ने बेटे के लिए छोड़ा गिफ्ट

Atul Subhash Suicide Case Update: इंजीनियर अतुल सुभास ने आत्महत्या से पहले लेटर लिखा जिसमें से कुछ बातें बेटे के लिए भी कही गई थी।

Sonali kesarwani
Published on: 11 Dec 2024 3:09 PM IST (Updated on: 12 Dec 2024 12:35 PM IST)
Atul Subhash Suicide Case Update
X

Atul Subhash Suicide Case Update

Atul Subhash Suicide: इंजीनियर अतुल सुभास के आत्महत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस आत्महत्या के बाद देश की कानून व्यवस्था और न्याय व्यवस्था पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। आत्महत्या से पहले अतुल सुभास द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट ने लोगों के मन में कई सवाल पैदा कर दिए। हर कोई इस बात से हैरान है कि कोई व्यक्ति कैसे मरने से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट और एक घंटे की वीडियो बनाकर पब्लिक कर सकता है। आत्महत्या से पहले उसकी स्थिति कैसी रही होगी जिसने उसे इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया था। इसके अलावा लोग यह भी पूछ रहे है कि अब इस केस में आगे क्या होगा। क्या अतुल सुभास को न्याय मिलेगा? या कहानी अतुल के साथ ही ख़त्म हो जाएगी?

इन सब के आलावा अतुल सुभास के सुसाइड नोट से एक बात और निकल के सामने आई है जो अतुल ने अपने बेटे के लिए लिखी थी। दरअसल उस लेटर में एक पिता का दर्द अपने बेटे के लिए साफ़ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा जो सबसे खास बात है वो ये कि अतुल सुभास ने अपने बेटे के लिए एक खास गिफ्ट छोड़ा है। लेकिन उसे खोलने के लिए एक खास शर्त रखी गई है।

बेटे व्योम से कुछ बातें कहना चाहता हूं- अतुल सुभाष

अपने सुसाइड नोट में अतुल सुभास ने अपने बेटे के नाम कुछ सन्देश लिखा है। जिसकी पहली लाइन ही यही है कि "मैं अपने बेटे व्योम से कुछ बातें कहना चाहता हूं। मुझे आशा है कि वह किसी दिन इसे समझने के लिए पर्याप्त बुद्धिमान हो जाएगा।" इसके बाद अतुल सुभास ने बेटे व्योम के लिए लिखा, "बेटा - जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो मैंने सोचा कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी दिन अपनी जान दे सकता हूं। लेकिन, दुख की बात है कि मैं तुम्हारे कारण अपनी जान दे रहा हूं। मुझे अब आपका चेहरा भी याद नहीं है जब तक कि मैं आपकी वह तस्वीरें न देख लूं जब आप एक साल की थीं। मुझे अब तुम्हारे बारे में कभी-कभी दर्द के अलावा कुछ भी महसूस नहीं होता है। अब, आप बस एक ब्लैकमेल की तरह महसूस करते हैं जिसका उपयोग करके मुझसे और अधिक उगाही की जाएगी। हालाँकि इससे आपको दुख होगा, लेकिन सच्चाई यह है कि अब आपको ऐसा लग रहा है कि मैंने कोई गलती की है। यह दुखद है कि यह बेशर्म व्यवस्था एक बच्चे को उसके पिता पर बोझ और दायित्व बना सकती है। मैं बहुत से विमुख पिताओं से मिला हूँ, उनमें से अधिकांश ईमानदार होने पर समान भावनाओं की बात करते हैं।"






तुम्हारे लिए 1000 बलिदान दे सकता हूँ

अतुल सुभास ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा, "कुछ भावुक लोग अपने बच्चों के जीवन का हिस्सा बनने की बेताबी से कोशिश करते हुए हर रोज (लाक्षणिक रूप से) मर जाते हैं। सिस्टम हर पिता के साथ ऐसा करना चाहता है। मैं ऐसा नहीं करने जा रहा हूं। जब तक मैं जीवित हूं और पैसे कमाता हूं, वे मुझसे अधिक से अधिक पैसे ऐंठने के लिए तुम्हारे दादा-दादी, चाचा और मुझे परेशान करने के लिए तुम्हें एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करेंगे। मैं यह सब अपने पिता, माँ और भाई को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने दे सकता। आपके लिए भी नहीं। मैं अपने पिता के लिए तुम्हारे जैसे 100 पुत्रों का बलिदान दे सकता हूँ। मैं तुम्हारे लिए अपने 1000 बलिदान दे सकता हूँ। लेकिन मैं अपने पिता की प्रताड़ना का कारण नहीं बनूंगा।"

बेटे के लिए दिया गिफ्ट

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अतुल सुभास ने अपने बेटे के लिए एक खास गिफ्ट भी छोड़ा है जिसे खोलने के लिए के शर्त रखी है कि इसे 2038 में खोलना। लेकिन अतुल ने ऐसा क्यों किया ये फिलहाल किसी को नहीं पता। बता दें कि अपनी अंतिम इच्छा में अतुल ने यह भी कहा है कि वो चाहते है कि उनके बेटे की कस्टडी उनके माता पिता को दी जाए।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story