×

Atul Subhash Suicide: तुम्हें 3 चीजें करनी होंगी... आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने भाई को भेजा व्हाट्सएप्प मैसेज

Atul Subhash Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष के आत्महत्या कांड को लेकर आये दिन नए अपडेट आ रहे हैं।

Sonali kesarwani
Published on: 15 Dec 2024 8:54 AM IST (Updated on: 15 Dec 2024 9:34 AM IST)
Atul Subhash Suicide
X

Atul Subhash Suicide

Atul Subhash Suicide: बेंगलुरु में अतुल सुभाष के सुसाइड के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि कैसी इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार तक नहीं किया है। बता दें कि सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने जो वीडियो और सुसाइड नोट छोड़े में उसमें साफ़ तौर पर पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार के तीन लोगों को दोष ठहराया था। लेकिन फिर भी अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसी बीच अतुल सुभाष का एक और मैसेज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे अतुल ने अपने छोटे भाई विकास को व्हाट्सऐप पर भेजा था। इस मैसेज में अतुल ने अपने भाई को तीन चीजें करने को बोली हैं।

Atul Subhash का आखिरी व्हाट्सऐप मैसेज

आत्महत्या से कुछ मिनट पहले अतुल सुभाष ने अपने छोटे भाई विकास को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर तीन चीजें करने को बोली थी। व्हाट्सऐप मैसेज में अतुल सुभाष ने लिखा, ‘हाय बिक्कू, यह मैसेज गुडबाय कहने के लिए है, कुछ अंतिम चीजों का ध्यान रखने के लिए तुम्हें बैंगलोर आना होगा। मम्मी और पापा का ध्यान रखना और कुछ दिन तक गाड़ी मत चलाना।'


जानकारी के लिए बता दे कि अतुल सुभाष ने नौ दिसंबर को अपने फ़्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। लेकिन सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने एक घंटे से ज्यादा लम्बी वीडियो बनाकर सारे सबूत लोगों को दिखाए कि कैसे उसकी पत्नी और उनके घरवाले सुभाष से पैसे ऐंठते थे। अतुल सुभाष ने अपनी वीडियो में ये साफ़ तौर पर कहा कि मेरी मौत के जिम्मेदार पांच लोग हैं। मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और जज रीता कौशिक। इसके अलावा अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमे सारे सबूत अतुल ने साफ़ तौर पर छोड़ा था।

अतुल का बेटे के नाम खत

अपने सुसाइड नोट में अतुल सुभाष ने बेटे व्योम के लिए भी एक लेटर छोड़ा था। जिसमें अतुल ने लिखा था कि बेटे मैं जानता हूं कि तुम एक न एक दिन मुझे जरूर समझोगे। मुझे तुमसे मिलने के लिए तरसाया जाता है। तुम्हारा भी ये लोग सिर्फ पैसों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। तुम इनके लिए बस एक औजार की तरह हो।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story