TRENDING TAGS :
Avadh Ojha: आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, जानें UPSC टीचर से लेकर राजनेता तक का सफर
Avadh Ojha: UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
Avadh Ojha: आम आदमी पार्टी में बड़ा चेहरा आज शामिल हो गया है। यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। उन्हें पार्टी की सदस्यता खुद अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिलाई है। अवध ओझा को लेकर कहा जा रहा है कि वो 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। आज अवध ओझा को पार्टी में शामिल करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है।
अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। जो यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले है। लोग सबसे ज्यादा इन्हे इनके पढाने के तरीके से पसंद करते है। सोशल मीडिया पर इनकी पॉपुलर्टी काफी ज्यादा है। सोशल मीडिया पर लोग इन्हे ‘ओझा सर’ कहकर बुलाते हैं। इनके वीडियो लोग काफी पसंद करते है। ये न सिर्फ एक अच्छे टीचर है बल्कि अच्छे मोटिवेशल स्पीकर भी है। इनकी वीडियो से ये साफ़ जाहिर होता है की इन्हे राजनीति में कितन ज्यादा दिलचस्प है। वीडियो में ये कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल को लेकर वो अपनी राय भी रखते आए हैं। इनका बोलने का अंदाज काफी अलग है।
आईएएस बनना चाहते थे अवध ओझा
अवध ओझा का जन्म गोंडा में ही हुआ था। जहाँ से इन्होने अपनी शुरूआती पढाई की थी। इनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है वो पोस्टमास्टर थे। ऐसा बताया जाता है कि इनके पिता ने अवध ओझा की माँ यानी अपनी पत्नी की पढाई के लिए पांच एकड़ जमीन बेंच दिए थे। जिसके बाद वो वकील बनी थी। अवध ओझा बचपन में काफी शरारती किस्म के थे। स्कूल से इनकी काफी शिकायते आती रहती थी। आगे पढाई के बाद इनका आईएएस बनने का सपना था। जिसके लिए उनके माता-पिता ने जमीन बेचकर उन्हें दिल्ली में यूपीएससी की पढ़ाई करने भेजा। यूपीएससी की तैयारी करते हुए उन्होंने प्री एग्ज़ाम की परीक्षा भी पास की लेकिन, मेंस क्लीयर नहीं कर पाए। और बाद में ये वापस आ गए थे।
दोस्त के साथ शुरू किया कोचिंग
यूपीएससी के मेंस में फेल होने के बाद ये इलाहबाद आ गए थे। और यहाँ अपने दोस्त के साथ मिलकर कोचिंग पढ़ाना शुरू किया था। जिसके बाद से इनका कोचिंग का सिलसिला लगातार चलता गया। और आज न जाने कितने बच्चे इनको अपना आदर्श मानते हैं।
युवाओं में काफी पॉपुलर है अवध ओझा
शुरुआत में इनके पढ़ाने का स्टाइल लोगों को पसंद नहीं आया था लेकिन बाद में सोशल मीडिया के जरिये इन्हे एक अलग ही पहचान मिली। और बाद में लोगों को ये काफी पसंद आने लगे। इनके पढ़ाने का अनूठा तरीका और ज्ञान ने छात्रों को बहुत प्रभावित किया। जिसके बाद धीरे-धीरे उनका नाम देश के मशहूर और अच्छे शिक्षकों की सूची में शामिल हो गया। अवध ओझा आईएएस की कोचिंग कराने वाले कई बड़े संस्थानों में पढ़ा चुके हैं।
अवध ओझा का वैसे तो कोई सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स नहीं है लेकिन यूट्यूब पर RAY Avadh Ojha नाम से इनका एक चैनल है। इसके अलावा उनका एक ऑफिशियल ऐप Avadh Ojha भी हैं। जिस तरह से ये बच्चों और युवाओं को मोटिवेट करते है उसकी वजह से ये युवाओं में काफी ज्यादा चर्चित हैं।