अडानी फाउंडेशन द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गर्भवती महिलाओ के साथ जागरूकता कार्यक्रम

Adani Foundation: महिलाओं को काउंसिलिंग और टेलीकॉउंसलिंग के माधयम से स्तनपान कस महत्व को समझाते हुए कोलेस्ट्रम एवं स्तनपान से जुड़े भ्रांतियों को सुपोषण संगिनियों द्वारा दूर किया गया।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Aug 2022 1:14 PM GMT
Adani Foundation event
X

Adani Foundation event (Image: Newstrack)

Adani Foundation event: अडानी फाउंडेशन द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गर्भवती महिलाओ के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में फाउंडेशन ने वाराणसी के लल्लापुरा, नक्खीघाट ,राजाबाजार,सरैया,मकदूमबाबा ,राजघाट, देलवारिया स्थित मलिन बस्तियों मे संचालित सुपोषण प्रोजेक्ट के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर कुल ३६ मलिन बस्तियों मे २१४ गर्भवती , धात्री महिलाओ को विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे मे जागरूक किया।


महिलाओं को काउंसिलिंग और टेलीकॉउंसलिंग के माधयम से स्तनपान कस महत्व को समझाते हुए कोलेस्ट्रम एवं स्तनपान से जुड़े भ्रांतियों को सुपोषण संगिनियों द्वारा दूर किया गया। इस अवसर पर सुपोषण संगिनियों द्वारा महिलाओं को विभिन्न माध्यामो से बच्चो को कैसे पकडे ,कंगारू मदर केयर ,दुघ पिलाने का सही तरीके एवं डकार दिलाने तक की पूरी प्रक्रिया उनके सामने बेबी डमी को दिखा कर उनको जागरूक किया गया एवं साथ ही साथ साफ सफाई का ध्यान कैसे रखना चाहिए इससे भी अवगत कराया गया।

इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन की सुपोषण अधिकारी ममता यादव, सहायक सुपोषण अधिकारी प्रियंका तिवारी , जुगल केशरी एवं सुपोषण संगिनी बिंदु पटेल , अनीता देवी लुबना बनो इत्यादि उपस्थित थे।

Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story